नई दिल्ली: लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं. किंग चार्ल्स तृतीय ने मंगलवार को उन्हें नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया.
इससे पहले ब्रिटेन के मनोनीत प्रधानमंत्री ऋषि सुनक किंग चार्ल्स- III से मिलने के लिए बकिंघम पैलेस पहुंचे थे.
10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, ‘इस समर्थन का मैं पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आपके लिए कार्य करूंगा. भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता है.’
10 डाउनिंग स्ट्रीट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए.
सुनक ने कहा कि, ‘मैं अपनी पार्टी का नेता चुना गया हूं, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उसी मानवता के साथ काम करूंगा और आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा. मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से बल्कि गतिविधियों के साथ एकजुट करूंगा.’
किंग चार्ल्स-III द्वारा ऋषि सुनक को ब्रिटिश का नया प्रधानमंत्री घोषित किए जाने के बाद ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर पहुंचे थे.
गौरतलब है कि लिज़ ट्रस ने 20 अक्टूबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से महज 45 दिन में ही इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि वह देश के किए अपने वादे को निभाने में नाकाम हैं इसलिए इस्तीफा दे रही हैं. इसके बाद पीएम पद के रेस में दूसरे नंबर पर रहे कंजर्वेटिव पार्टी के नेता जो कि भारतीय मूल के हैं ऋषि सुनक ने 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है.
यह भी पढ़ें: ऋषि सुनक के PM बनने से पहले बोलीं लिज़ ट्रस- ब्रिटेन के उज्ज्वल दिन आने वाले हैं, देशवासियों पर भरोसा