scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशPTI ने पाकिस्तान सरकार को दी चेतावनी, कहा- इमरान खान गिरफ्तार हुए तो कड़ी जवाबी कार्रवाई करेंगे

PTI ने पाकिस्तान सरकार को दी चेतावनी, कहा- इमरान खान गिरफ्तार हुए तो कड़ी जवाबी कार्रवाई करेंगे

पूर्व विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार चुनावी परिणामों को अपने पक्ष में करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन का इस्तेमाल करना चाहती है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्यों ने इमरान खान की गिरफ्तारी होने पर अपने कार्यकर्ताओं से ‘मजबूत प्रतिक्रिया’ की चेतावनी दी है. पीटीआई की यह चेतावनी आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने इमरान खान की जमानत की अवधि खत्म होने पर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही थी.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने पीटीआई कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है तो वो इस पर जल्द प्रतिक्रिया दें.

कुरैशी ने पार्टी की कोर कमेटी में शामिल होने के बाद कहा, ‘अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है तो पीटीआई कड़ी जवाबी कार्रवाई करेगी और अगर पीटीआई कार्यकर्ताओं को इमरान खान की गिरफ्तारी की खबर मिलती है तो उन्हें इस पर तेजी से प्रतिक्रिया देनी चाहिए. ‘

बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेशावर से लौटने के बाद अपने बानी गाला आवास पर की.

कुरैशी ने प्रेस को बताया कि सनाउल्लाह की इमरान खान को धमकी सभी ने सुनी थी.

उन्होंने कहा, ‘इमरान खान को गिरफ्तार करना एक राजनीतिक गलती होगी क्योंकि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस का इस्तेमाल पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देने के लिए किया था कि अगर ऐसा होता है तो खान की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहें.’

कुरैशी ने यह भी कहा कि पार्टी का कोई भी विधायक नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ के सामने उनके इस्तीफे की पुष्टि के लिए पेश नहीं होगा.

पीटीआई ने घोषणा की कि पंजाब असेंबली में खाली पड़ी 20 सीटों पर उप-चुनाव में हिस्सा लेंगे.

पूर्व विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार चुनावी परिणामों को अपने पक्ष में करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन का इस्तेमाल करना चाहती है.

कुरैशी ने यह भी कहा कि पीटीआई की कोर कमेटी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है.

कुरैशी ने कहा कि एक निर्दोष पुलिस अधिकारी की हथियार और गोला-बारूद का उपयोग कर शहादत राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर पीटीआई देश में ‘झूठ बोलती है और अराजकता पैदा करती है’ तो सरकार महज एक दर्शक के रूप में काम नहीं कर सकती है.

उन्होंने आगे कहा, ‘कानून और व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा, हम कानून नहीं तोड़ेंगे और न ही इसकी इजाजत देंग.’

आंतरिक मंत्री ने कहा, ‘जैसे ही इमरान खान ने बानी गाला लौटते ही झूठ का नया पैक फैलाना शुरू कर दिया है.’

कुछ घंटे पहले आंतरिक मंत्री ने खुलासा किया था कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की सुरक्षा के लिए बनी गाला में अधिकारियों को तैनात करने का निर्णय कानून के अनुसार किया गया था. हालांकि, ‘समान सुरक्षा’ अधिकारी उनकी जमानत की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें गिरफ्तार करेंगे.


यह भी पढ़ें: कोल्हापुर के गांवों में विधवाओं के चूड़ियां तोड़ने, सिंदूर पोछने जैसी कुप्रथाएं ख़त्म करने पर मिल रहा नकद पुरस्कार


share & View comments