scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशखालिस्तान समर्थक कार्यकर्ता अवतार सिंह की ब्रिटेन के अस्पताल में मौत

खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ता अवतार सिंह की ब्रिटेन के अस्पताल में मौत

अवतार सिंह शुरू में अध्ययन वीजा पर वर्ष 2007 में ब्रिटेन गया था, लेकिन उसने 2012 में वहां शरण ले ली और तब से कभी वापस नहीं आया.

Text Size:

लंदन: लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले में कथित रूप से शामिल रहे खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ता अवतार सिंह पूर्बा उर्फ खांडा की गुरुवार सुबह बर्मिंघम के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. यी. ब्रिटेन के एक सिख संगठन ने यह जानकारी दी.

ब्रिटेन में खुद को सबसे बड़े सिख संगठनों में शामिल बताने वाले ‘सिख फेडरेशन यूके’ ने एक बयान में कहा है कि अवतार सिंह ब्लड कैंसर से पीड़ित था और पिछले कुछ दिन से जीवन रक्षक प्रणाली पर था.

अवतार सिंह शुरू में अध्ययन वीजा पर वर्ष 2007 में ब्रिटेन गया था, लेकिन उसने 2012 में वहां शरण ले ली और तब से कभी वापस नहीं आया.

आरोप हैं कि कुछ महीने पहले लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर लगे तिरंगे पर हमले करने समेत भारत-विरोधी अन्य गतिविधियों से उसके तार जुड़े थे. हालांकि, उसने इन आरोपों का खंडन किया था.

‘सिख फेडरेशन यूके’ के राष्ट्रीय प्रेस सचिव जसपाल सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘बड़े दुख के साथ हम यह स्तब्ध कर देने वाली खबर साझा कर रहे हैं कि युवा कार्यकर्ता भाई अवतार सिंह खांडा (35) की आज सुबह बर्मिंघम के एक अस्पताल में मौत हो गई.’’

अवतार सिंह ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ (केएलएफ) के मारे जा चुके आतंकवादी कुलवंत सिंह खुखराना का बेटा था. खुखराना को एक मुठभेड़ में मारा गया था. संदेह था कि वह रंजोध सिंह नाम से केएलएफ का नेतृत्व कर रहा था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ेंः BJP सरकार के धर्मांतरण रोधी कानून को कर्नाटक मंत्रिमंडल का रद्द करने का फैसला, पाठ्यक्रम से हेडगेवार भी हटाए


 

share & View comments