scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशजर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मिले PM मोदी, हाई लेवल मीटिंग के बाद भारतीयों को करेंगे संबोधित

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मिले PM मोदी, हाई लेवल मीटिंग के बाद भारतीयों को करेंगे संबोधित

भारत के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत-जर्मनी सहयोग का विस्तार करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और चांसलर स्कोल्ज़ की बर्लिन में मुलाकात.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बर्लिन में जर्मन चैलेंजर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ बैठक की, दोनों नेता भारत-जर्मनी सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं नजर आए. इस दौरान भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया.

भारत के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारत-जर्मनी सहयोग का विस्तार करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और चांसलर स्कोल्ज़ की बर्लिन में मुलाकात.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोमवार को बर्लिन में फेडरल चांसलर में जर्मन चांसलर की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया.

अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी का बर्लिन में भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया.

प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के उन सदस्यों का अभिवादन किया, जो बर्लिन के होटल एडलॉन केम्पिंस्की में उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे. होटल में कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ प्रधानमंत्री के आगमन पर हाथ लहराते हुए मौजूद नजर आए.

प्रधानमंत्री को देखते ही लोगों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. बर्लिन में फेडरल चांसलर के लिए रवाना होने से पहले, पीएम मोदी को भारतीय प्रवासियों द्वारा फिर से बधाई दी गई.

जर्मनी की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी नवनियुक्त चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक करेंगे. पीएम मोदी और ओलाफ स्कोल्ज़ छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे.

छठे आईजीसी के बाद एक उच्चस्तरीय गोलमेज बैठक होगी जहां प्रधानमंत्री और चांसलर स्कोल्ज़ दोनों देशों के शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत करेंगे. पीएम मोदी जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे.

अन्य उच्चस्तरीय बातचीत के साथ-साथ नॉर्डिक देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए पीएम मोदी का मंगलवार को डेनमार्क जाने का भी कार्यक्रम है, यह यात्रा बुधवार को पेरिस में ठहरने के साथ समाप्त होगी जहां प्रधानमंत्री नवनिर्वाचित फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.

भारतीय मूल के लोगों ने जर्मनी में प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को जर्मनी की राजधानी पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया और बर्लिन के मशहूर ब्रैंडेनबर्ग गेट पर भारत के रंग तथा विविधता का प्रदर्शन हुआ.

मोदी तीन देशों की अपनी यूरोप यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे. वह डेनमार्क और फ्रांस का दौरा भी करेंगे.

प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘बर्लिन में अल सुबह होने के बाद भी भारतीय समुदाय के कई लोग आए. उनके साथ जुड़ना अद्भुत रहा. भारत को अपने प्रवासी लोगों की उपलब्धियों पर गर्व है.’

प्रवासी भारतीयों ने ब्रैंडेनबर्ग गेट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘बर्लिन के मशहूर ब्रैंडेनबर्ग गेट पर भारत के रंग और विविधता का प्रदर्शन.’

पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ब्रैंडेनबर्ग गेट पर भारत का रंग! एक नज़र डालिए….’

होटल एडलॉन केम्पिंस्की में सुबह चार बजे से प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहे भारतीय लोगों ने उन्हें देखकर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. वहां एकत्र लोगों में बच्चे भी शामिल थे.

मोदी ने भारतीय मूल के एक लड़के आशुतोष की सराहना की, जिसने देशभक्ति का एक गीत गाया. उन्होंने आशुतोष से कहा, ‘शाबाश’

मान्या मिश्रा नाम की एक बच्ची ने प्रधानमंत्री को एक पेंटिंग भेंट की. उन्होंने मान्या के साथ तस्वीर खिंचवाई और पेंटिग पर हस्ताक्षर भी किए. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलना शानदार अनुभव रहा और उन्होंने उस पेंटिंग पर हस्ताक्षर भी किए.

भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित थे.

एक व्यक्ति ने कहा, ‘हम यहां सुबह चार बजे पहुंचे.’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘उन्होंने पिछले आठ वर्षों में देश के लिए बहुत कुछ किया है. यहां उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर बहुत उत्साहित हूं.’

विदेश मंत्रालय के अनुसार, जर्मनी में लगभग 2.03 लाख भारतीय पासपोर्ट धारक हैं. प्रवासी भारतीय नागरिकों में मुख्य रूप से पेशेवर, शोधकर्ता और वैज्ञानिक, कारोबारी नर्स और छात्र शामिल हैं. पिछले कुछ वर्षों में आईटी, बैंकिंग, वित्त आदि के क्षेत्र में भारतीय पेशेवरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

share & View comments