scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशडेनमार्क में पीएम मोदी बोले- भारतीय समुदाय की समावेशी, सांस्कृतिक विविधता ताकत है

डेनमार्क में पीएम मोदी बोले- भारतीय समुदाय की समावेशी, सांस्कृतिक विविधता ताकत है

प्रधान मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में डेनिश पीएम की उपस्थिति भारत के लोगों के लिए उनके प्रेम और सम्मान का प्रमाण है.

Text Size:

कोपेनहेगन : कोपेनहेगन में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समावेशी और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की ताकत है.

डेनिश पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन की उपस्थिति में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने भारतीयों के शांतिपूर्ण और मेहनती स्वभाव की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘समावेशी और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की वह ताकत है जो हमें हर पल जीवंतता का अहसास कराती है… यह कोई भी भाषा हो सकती है, लेकिन हम सभी की संस्कृति भारतीय है.’

प्रधान मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में डेनिश पीएम की उपस्थिति भारत के लोगों के लिए उनके प्रेम और सम्मान का प्रमाण है.

कोविड-19 के कारण, लंबे समय तक सभी का जीवन वर्चुअल मोड में चल रहा था. पिछले साल जैसे ही आंदोलन संभव हुआ, डेनिश पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन सरकार के पहले प्रमुख थे, जिनका हमें भारत में स्वागत करने का अवसर मिला. यह भारत और डेनमार्क के बीच बढ़ते संबंधों को दर्शाता है.’

उन्होंने कहा, ‘एक भारतीय, दुनिया में जहां कहीं भी जाता है, वह अपने काम की भूमि के लिए, उस देश के लिए ईमानदारी से योगदान देता है. कई बार जब मैं विश्व नेताओं से मिलता हूं, तो वे गर्व से मुझे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में बताते हैं.’

पीएम मोदी की डेनमार्क यात्रा मंगलवार को अपनी बर्लिन यात्रा के समापन के तुरंत बाद शुरू हुई.

अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने अपने डेनिश समकक्ष मेटे फ्रेडरिकसेन के आवास का निजी दौरा भी किया.


यह भी पढ़ें : डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे


 

share & View comments