scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमविदेशसऊदी अरब में पीएम मोदी बोले- भारत में ढांचागत निवेश में अपार मौका, डबल डिजिट में रहेगी ग्रोथ

सऊदी अरब में पीएम मोदी बोले- भारत में ढांचागत निवेश में अपार मौका, डबल डिजिट में रहेगी ग्रोथ

मोदी ने तीसरे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम के संबोधन में अगले पांच वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था को दोगुनी कर 5 ट्रिलियन डॉलर करने के लक्ष्य की बात की.

Text Size:

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने सऊदी अरब में तीसरे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम के संबोधन में भारत में ढांचागत निवेश की अपार संभावनाओं का जिक्र किया निवेशकों को आमंत्रित किया. साथ ही भारत में टैक्स सिस्टम सुधारने, स्टार्टअप के विकास की बात कर देश में आर्थिक माहौल बदलने की ओर इशारा किया.

पीएम सोमवार को सऊदी अरब के रियाद पुहंचे हैं. यहां वह किंग सलमान और क्राउन प्रिंस सलमान से मिलने के साथ विभिन्न आयोजनों का हिस्सा बनेंगे. निवेश से जुड़े मसलों पर खास बातचीत की संभावना है. जम्मू-कश्मीर का मसला भी उठ सकता है.

फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दुनिया के भलाई के लिए रास्ते ढूढ़ने की बात करते हुए कहा, ‘इस फोरम का उद्देश्य सिर्फ यहां के अर्थतंत्र की चर्चा करना नहीं है बल्कि विश्व में उभरते ट्रेंड्स को समझना और उसमें विश्व कल्याण के रास्ते ढूंढ़ना भी है.’

भविष्य की भारत की अर्थव्यवस्था का महत्व समझाते हुए अगले पांच वर्ष में इसको दोगुनी कर 5 ट्रिलियन डॉलर करने के लक्ष्य की बात की. उन्होंने कहा आज भारत में हम विकास को गति देना चाहते हैं तो हमें उभरते ट्रेंड्स को समझना होगा.

भारत को दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम (startups ecosystem) बताते हुए उन्होंने कहा हमारे कई स्टार्टअप वैश्विक स्तर पर निवेश करने लगे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएम ने वैश्विक व्यापार को प्रभावित करने वाले पांच ट्रेंड्स की बात की.

उन्होंने कहा कि आज भारत में रिसर्च एंड डेवेलपमेंट से लेकर टेक एंटर प्रेन्योर्सशिप का एक इको सिस्टम तैयार हो रहा है. हमारे इन प्रयासों के नतीजे भी आने शुरू हुए हैं.

ढांचागत निवेश को व्यापक व्यापार का अवसर देने वाला बताते हुए पीएम ने कहा इसमें ग्रोथ डबल डिजिट में रहेगी और इसके घटने की कोई संभावना नहीं है. दूसरी और व्यापार में बढ़ोत्तरी के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर आवश्यक है. आज हम इसके  बारे में समेकित तरीके से सोचते हैं. इसमें निवेशकों को रिटर्न भी सुनिश्चित है. इसके स्पीड स्केल को हमने बढ़ाया है.

गैस और ऑयल में निवेश बढ़ाने की बात करते हुए पीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में निवेश बढ़ा रहा है. 2024 तक हमारा रिफाइनिंग पाइपलाइन और गैस टर्मिनल में निवेश 100 बिलियन डॉलर तक निवेश का लक्ष्य है.

एफडीआई निवेश की बात करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले पांच साल में कई सुधार किए हैं, भारत में 286 अरब डॉलर का एफडीआई निवेश हुआ है.

भारत में टैक्स सिस्टम सुधारने की बात करते हुए उन्होंने इसे विश्व के सबसे अच्छा कर ढांचा बताया. साथ ही 1500 से ज़्यादा पुराने क़ानूनों को समाप्त की बात कही.

पीएम ने कुशल भारत की बात करते हुए कहा दुननिया भर में भारत के स्किल्ड ह्यूमन रिसोर्स को आदर और प्रतिष्ठा मिली है. उन्होंने कहा भारत ग्लोबल रैंकिग में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करता जा रहा है.

share & View comments