scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशनेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली और प्रचंड ने मतभेदों को खत्म करने के लिए की बैठक

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली और प्रचंड ने मतभेदों को खत्म करने के लिए की बैठक

बैठक में हुई बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है. सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि बातचीत सकारात्मक रही.

Text Size:

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने आपसी मतभेद खत्म करने और पार्टी में आंतरिक कलह को दूर करने के लिये बृहस्पतिवार को एक बार फिर मुलाकात की.

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जल्द ही सफलता मिलने की संभावना है.

दोनों नेताओं ने काठमांडू के बलुवातार में प्रधानमंत्री आवास पर बैठक की. दोनों के बीच एक सप्ताह बाद यह पहली बैठक है.

बैठक में हुई बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है. सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि बातचीत सकारात्मक रही.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली ने बैठक के दौरान, पार्टी की पूरी कमान प्रचंड को सौंपने पर सहमति जतायी और जल्द ही इस मसले का हल निकल सकता है.

दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को भी बैठक होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: नई मूर्तियों की तस्वीर हुई वायरल तो मायावती बोलीं- मरम्मत का कार्य चल रहा है भ्रम न फैलाएं


 

share & View comments