scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशभारत से घबराया पाकिस्तान, इमरान बोले- कल छोड़ा जाएगा विंग कमांडर अभिनंदन

भारत से घबराया पाकिस्तान, इमरान बोले- कल छोड़ा जाएगा विंग कमांडर अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की वापसी शुक्रवार को संभव है. पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि वह कल भारतीय पायलट को रिहा कर देंगे.

Text Size:

इस्लामाबाद: विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की वापसी शुक्रवार को संभव है. पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि वह कल भारतीय पायलट को रिहा कर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पायलट के छोड़े जाने को उनकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए यह दोनों देशों के शांति का संदेश है.

बता दें कि कल सुबह जब से अभिनंदन को बंधक बनाया गया था तभी से भारत पाकिस्तान को कह रहा था कि उसके जाबांज को कुछ नहीं होना चाहिए. इसी बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह भी कहा कि उनके इस कदम को पाकिस्तान की कमजोरी नहीं समझना चाहिए. उन्होंने इसी बीच कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत ही है. उन्होंने कहा कि हमने करतारपुर कॉरीडोर से शुरुआत की है लेकिन भारत ने इसपर हमें कुछ नहीं कहा.

पाकिस्तान पर लगातार दवाब था अभिनंदन को स्वस्थ और सुरक्षित रखने का.संसद को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि पुलवामा हमले के महज 30 मिनट के भीतर भारत ने हमें इस हमले के लिए जिम्मेदार बता दिया. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि भारत खेल रहा है लेकिन मैं उनसे सबूत मांग रहा हूं.

इमरान खान ने पाकिस्तानी मीडिया की तारीफ करते हुए कहा, हमारी मीडिया ने इस मामले में जिम्मेदारी से कदम उठाया है जबकि भारतीय मीडिया ने इसे युद्ध की संज्ञा दे दी है. इसी बीच इमरान खान ने कहा कि भारत ने यूएन चार्टर का उल्लंघन किया है.

इमरान खान ने संसद में कहा कि अगर भारत हमपर कार्रवाई करेगा तो हम चुप नहीं बैठने जा रहे हैं और हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

बता दें कि अभिनंदन वर्थमान पाकिस्तानी विमान एफ-16 का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुस गये थे. उन्होंने वहां पूछा था कि यह क्षेत्र भारत का है या पाकिस्तान का. जब उन्हें पता चला कि यह पाकिस्तानी सीमा है तो उन्होंने कुछ दस्तावेजों को निगल लिया था. उन्होंने अपने बचाव में हवाई फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा बंधक बना लिया गया था.

पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. इस दौरान दोनों देशों की तरफ से हुई हवाई कार्यवाई में भारत और पाकिस्तान के एक-एक विमान नष्ट हुए थे. जिसमें पाकिस्तान का एफ-16 और भारत का मिग-21 विमान शामिल है. इस दौरान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में आ गये थे.

जेनेवा संधि पर हस्ताक्षर के बावजूद पाकिस्तान निमयों का उल्लंघन कर रहा है. अभिनंदन की काफी दर्दनाक तस्वीर वायरल हुई हैं, जिसको लेकर भारत ने चिंता जताई है और अपने पायलट की सुरक्षित वापसी की मांग की है. भारत ने कूटनीतिक पहल करते हुए दुनिया के बाकि देशों से इस मसले पर ध्यान देने को कहा है.

 

share & View comments