scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशनेपाल के पोखरा विमान दुर्घटना में अब तक 32 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी, 5 भारतीय भी थे सवार

नेपाल के पोखरा विमान दुर्घटना में अब तक 32 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी, 5 भारतीय भी थे सवार

विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 72 यात्री सवार थे. पीएम ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और बचाव एवं राहत कार्य के आदेश दिए हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें क्रू मेंबर सहित कुल 72 यात्री सवार थे. राहत कार्य जारी है और फिलहाल के लिए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

भारतीय दूतावास ने भी 68 यात्रियों में पांच भारतीयों के शामिल होने की पुष्टि की है.’ इसने ट्वीट किया, ‘काठमांडू से आ रहा येती एअरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान आज पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार इस विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे. बचाव अभियान जारी है.’

द हिमालयन टाइम्स अखबार की खबर के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से कम से कम 32 शव बरामद किए गए हैं. विमान में सवार कुल 15 विदेशी नागरिकों में 5 भारतीय भी शामिल थे. अन्य विदेशी नागिरकों में चार रूस के, दो कोरिया के और एक-एक यात्री ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अर्जेंटीना तथा फ्रांस का था.

नेपाल सरकार ने मामले पर विचार करने के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. कांठमांडू पोस्ट के मुताबिक, नेपाल के पीएम पुष्प कुमार दहल घटना पर दुख प्रकट करते हुए गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सरकारी एजेंसियों को बचाव एवं राहत कार्य का आदेश दिया है.

धानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना के बाद मंत्री परिषद की आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने हादसे पर दुख जताया और गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों तथा सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव एवं राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

नेपाल का अचानक बदलते मौसम और दुर्गम स्थानों पर बनी हवाई पट्टियों के कारण विमान दुर्घटनाओं का बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है.

घटना में कई लोगों के मरने की आशंका है. खबर के मुताबिक येति एयरलाइंस का विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. विमान पुराने एयरपोर्ट से इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ.


यह भी पढ़ें: घने कोहरे की चपेट में दिल्ली, 6 फ्लाइट सहित कई ट्रेनें हुईं लेट


share & View comments