नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विकिपीडिया वेबसाइट पर लगी रोक को जल्द से जल्द अनब्लॉक करने का आदेश दिया है.
Pakistan's Prime Minister Shehbaz Sharif has ordered authorities to unblock Wikipedia, the government announced, just days after the online encyclopedia was restricted for "blasphemous content", reports AFP News Agency
— ANI (@ANI) February 7, 2023
इससे पहले पाकिस्तान के दूरसंचार निगरानी निकाय ने आपत्तिजनक और ईशनिंदा संबंधी सामग्री को हटाने में नाकाम करने के कारण ऑनलाइन विश्वकोश विकिपीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था.
पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने सोमवार को प्रधानमंत्री का आदेश अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने वेबसाइट पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है.
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने विकिपीडिया और अन्य ऑनलाइन सामग्री से संबंधित मामलों पर गौर करने के लिए एक कैबिनेट समिति भी गठित की है.’
विकिपीडिया एक निशुल्क ऑनलाइन विश्वकोश है, जिसे दुनिया भर के स्वयंसेवियों द्वारा संपादित किया गया है.
एक प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने कहा कि उसने विकिपीडिया पर रोक लगा दी थी क्योंकि सामग्री को हटाने के लिए 48 घंटे की समय सीमा को उसने नजरअंदाज कर दिया था.
नियामक के प्रवक्ता मलहत ओबैद ने कहा, ‘‘ऐसी चीजों से मुसलमानों की भावनाएं आहत होती हैं.’’ उन्होंने कहा कि वेबसाइट को सुनवाई का अवसर भी दिया गया था लेकिन उसने न तो ईशनिंदा सामग्री को हटाने के आदेश का पालन किया और न ही प्राधिकरण के सामने पेश हुआ.
वेबसाइट का संचालन करने वाले विकिमीडिया फाउंडेशन ने पिछले शुक्रवार को कहा था, ‘विकिपीडिया पर कौन सी सामग्री शामिल की गई है या उस सामग्री को कैसे बनाए रखा जाता है, इस बारे में वह फैसला नहीं करता है.’’
आलोचकों ने इस कदम की निंदा करते हुए कहा था कि यह सूचना तक पहुंचने के पाकिस्तानियों के अधिकारों का उल्लंघन है.
फेसबुक और यूट्यूब जैसे दिग्गज सोशल मीडिया मंचों पर भी अतीत में ईशनिंदा संबंधी सामग्री को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में पार्किंग की समस्या को लेकर बोम्मई सरकार हुई सतर्क, PhD होल्डर IPS को दी निपटने की जिम्मेदारी