scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में बत्ती गुल, ग्रिड फेल, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर, कराची तक कई बड़े शहरों में छाया अंधेरा

पाकिस्तान में बत्ती गुल, ग्रिड फेल, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर, कराची तक कई बड़े शहरों में छाया अंधेरा

ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने जियो टीवी चैनल को बताया कि देश में सर्दियों के दौरान बिजली बचाने के लिए पावर जनरेशन यूनिट्स को बंद रखा जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने अब बिजली संकट आ खड़ा हुआ है. पड़ोसी देश में सोमवार को बड़ा पावर कट हो गया, जिसके चलते पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे बड़े शहरों समेत कई अन्य स्थानों पर कई घंटों से बिजली गुल है.

ऊर्जा मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि, ‘नेशनल ग्रिड सुबह 7:34 बजे डाउन हो गया है इसके चलते पावर सिस्टम फेल हो गया है. सिस्टम को ठीक करने का तेजी से काम किया जा रहा है.’

ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने जियो टीवी चैनल को बताया कि देश में सर्दियों के दौरान बिजली बचाने के लिए पावर जनरेशन यूनिट्स को बंद रखा जाता है.

उन्होंने आगे कहा, ‘वोल्टेज में उतार-चढ़ाव था और सिस्टम एक-एक करके बंद हो गए. यह कोई बड़ा संकट नहीं है.’

मंत्री ने कहा कि देश में कुछ ग्रिड पहले ही बहाल कर दिए गए हैं.

गौतलब है कि पिछले कई महीनो से पाकिस्तान आर्थिक और महंगाई संकट से जूझ रहा है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की अमन की बात पर सबसे अच्छा जवाब यही हो सकता है कि भारत कोई जवाब न दे


share & View comments