scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेश'पाकिस्तान जिंदाबाद टू पाकिस्तान से जिंदा भाग', पाकिस्तानी शख्स का वायरल बयान - हमें सिर्फ मोदी चाहिए

‘पाकिस्तान जिंदाबाद टू पाकिस्तान से जिंदा भाग’, पाकिस्तानी शख्स का वायरल बयान – हमें सिर्फ मोदी चाहिए

वायरल शख्स ने कहा कि पाकिस्तानी बच्चों को खाना नहीं मिलता, लोगों को पानी, बिजली और गैस नहीं मिलती. हम ब्लैक में सिलेंडर खरीदते हैं. कभी-कभी मुझे लगता है कि हम यहां पैदा ही क्यों हुए हैं?

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद द्वारा पोस्ट एक वायरल वीडियो की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति अपने देश के नेताओं की यह कहते हुए निंदा कर रहा है कि यदि नरेंद्र मोदी उनके शासक होते तो, आज वे बहुत बेहतर स्थान पर होते.

पूर्व पत्रकार, सना अमजद ने कई पाकिस्तानी मीडिया हाउस के साथ काम किया है. वायरल वीडियो में, वह एक स्थानीय व्यक्ति से पूछती हुई सुनाई दे रही हैं कि सड़कों पर ‘पाकिस्तान से जिंदा भागो, चाहे इंडिया चले जाओ’ का नारा क्यों लगाया जा रहा है? जिसके जवाब में स्थानीय व्यक्ति कहता है कि काश मैं पाकिस्तान में पैदा ही नहीं हुआ होता.

‘पाकिस्तान जिंदाबाद टू पाकिस्तान से जिंदा भाग’ शो के होस्ट को नाराज़गी दिखाते हुए व्यक्ति ने आगे कहा कि इससे अच्छा तो मोदी है. उसके लोग उसे कैसे मानते हैं… हमें मोदी मिल जाए. हमें न नवाज शरीफ चाहिए, न बेनजीर चाहिए, न हमें इमरान खान चाहिए… जनरल मुशर्रफ भी नहीं चाहिए. हमें सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी चाहिए… जो इस मुल्क के टेढ़े लोगों को सीधा करें.

स्थानीय व्यक्ति ने आगे कहा कि अगर देश भारत के साथ दोस्ती करता है, तो इसका चिकन, टमाटर, प्याज, आलू – ‘सब कुछ’ सस्ता हो जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, ‘अभी भी इस झूठी आन को खत्म करें, भारत के साथ दोस्ती करें, वो बड़ा भाई है, मान लो, बहुत बड़ा है आपसे.’

‘हम भारत में रहते तो अच्छा होता’

अमजद का कहना है कि पाकिस्तान के कर्ज में डूबने के बाद से, यहां के नागरिक नारा लगा रहे हैं, ‘भाग ज़िंदा पाकिस्तान-से, चाहे इंडिया ही क्यों न जाना पड़े.’

अमजद विभिन्न वर्गों के लोगों से उन समस्याओं के बारे में पूछती हैं, जिनका सामना उन्हें देश के क़र्ज़ में डूबने के बाद से करना पड़ रहा है.

वर्तमान सरकार के ‘घोटाले’ के सबसे कठोर आलोचक पीले रंग की टी-शर्ट पहने बहुत गुस्सैल व्यक्ति ने अमजद से कहा, ‘हम भारत में रहते तो अच्छा होता. 1947 में हमें साथ में आजादी मिली थी, अगर ये एक देश होते, तो हमें आज 20 रुपये किलो टमाटर, 150 रुपये किलो चिकन और 150 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता. भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मोदी पाकिस्तान को ऊपर उठा सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा सरकार झूठे वादे कर रही है और लोगों को गलत रास्ते पर ले जा रही है.

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें एक इस्लामी राष्ट्र मिला लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम यहां इस्लाम स्थापित नहीं कर सके.’

अमजद उस आदमी से पूछती हैं कि क्या वह भारत के साथ शांति से रहने के लिए, नरेंद्र मोदी का शासन मंज़ूर करेंगे? इसके जवाब में व्यक्ति कहता है, ‘बिल्कुल! मोदी साब एक महान व्यक्ति हैं. वह बिल्कुल भी बुरा आदमी नहीं है. भारतीय मुसलमानों को 150 रुपये में पेट्रोल और चिकन मिल रहा है. हम भारत के मुसलमान भी हो सकते थे. हमें क्या फर्क पड़ता है.’

वायरल शख्स ने कहा कि पाकिस्तानी बच्चों को खाना नहीं मिलता, लोगों को पानी, बिजली और गैस नहीं मिलती. हम ब्लैक में सिलेंडर खरीदते हैं. कभी-कभी मुझे लगता है कि हम यहां पैदा ही क्यों हुए हैं?

उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तानियों को भारत के साथ अपनी तुलना करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि दोनों देशों के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती है.’


यह भी पढ़ें: बजट के बाद के वेबिनार में PM मोदी बोले- भारत की हरित ऊर्जा निवेशकों के लिए सोने की खान से कम नहीं


share & View comments