scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशएफएटीएफ का पाकिस्तान पर फैसला आज- जून 2020 तक ग्रे लिस्ट में बने रहने की संभावना

एफएटीएफ का पाकिस्तान पर फैसला आज- जून 2020 तक ग्रे लिस्ट में बने रहने की संभावना

अगर अप्रैल तक पाकिस्तान को इसी सूची से नहीं निकाला जाता तो वह ईरान जैसी काली सूची वाले देशों में शामिल हो जाएगा जिन पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं.

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ओर से निर्धारित शर्तों को पूरा करने के लिए और ग्रे सूची से बाहर निकाले जाने के लिए 4 महीने की राहत मिलने की संभावना है.

अगर अप्रैल तक पाकिस्तान को इसी सूची से नहीं निकाला जाता तो वह ईरान जैसी काली सूची वाले देशों में शामिल हो जाएगा जिन पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं.

पेरिस के जानकार सूत्रों ने डॉन न्यूज को बताया कि कार्य समूह की आमने-सामने बैठकों में पाकिस्तान के प्रदर्शन की कार्ययोजना की समीक्षा की गई. पेरिस स्थित आतंक रोधी वित्तीय निगरानी संस्था 16 फरवरी से 21 फरवरी तक समूह की बैठकों और प्लेनरी के समापन पर आज एक औपचारिक बयान जारी करेगा.

पेरिस में 16 से 21 फरवरी तक चलने वाली समूह बैठकों एवं महाधिवेशन के समापन के बाद शुक्रवार को एफएटीएफ इस संबंध में फैसला लेगा. इन बैठकों में पाकिस्तानी शिष्टमंडल की अगुवाई राजस्व मंत्री हम्मद अजहर ने की.

एफएटीएफ ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकवादी संगठनों को पहुंचाई जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लाने में विफल रहने के लिए पाकिस्तान को ‘ग्रे’ सूची में रखने का अक्टूबर में फैसला किया था.

‘डॉन’ समाचार-पत्र की खबर के अनुसार, आतंकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था पाकिस्तान को जून 2020 तक समय दे सकती है ताकि वह उसके 27 बिंदु वाली कार्य योजना का पूरी तरह अनुपालन कर सके और ग्रे सूची से बाहर आ सके.

पेरिस से सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान 27 लक्ष्यों में से आधे से ज्यादा का पूरी तरह या काफी हद तक अनुपालन करते हुए पाया गया है.

खबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘हम अब तक की प्रगति से संतुष्ट हैं. हमें काली सूची में डालने का सवाल ही नहीं उठता है.’

पाकिस्तान एफएटीएफ की शर्तों को इस साल जून तक पूरा करने के लिए कम से कम अपने आधा दर्जन कानूनों में बड़े संशोधन की तैयारी कर रहा है.

खबर में कहा गया कि इस आधार पर देश के प्रदर्शन पर अक्टूबर 2020 में होने वाले एफएटीएफ के महाधिवेशन में फैसला लिया जाएगा.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments