scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान ने शुरू किया कोरोना रीलीफ टाइगर फोर्स, दो दिन में ही जुड़े 90 हज़ार युवा

पाकिस्तान ने शुरू किया कोरोना रीलीफ टाइगर फोर्स, दो दिन में ही जुड़े 90 हज़ार युवा

इस फोर्स के लिए नामांकन 31 मार्च को शुरू हुआ जो 10 अप्रैल तक चलेगा. सभी केंद्रीय काउंसिल में कोरोना रीलीफ टाइगर फोर्स का गठन किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना रीलीफ टाइगर फोर्स का गठन किया है. स्थानीय जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस स्वयंसेवी कार्यक्रम में करीब 90 हज़ार युवाओं ने नामांकन कराया है.

रिपोर्ट के अनुसार युवा मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार उस्मान डार ने कहा कि इस वेबसाइट के लॉन्च होने के शुरुआती 50 मिनट में ही इसे चार लाख लोगों ने आकर देखा.

इस फोर्स में 18 साल की आयु से ज्यादा वाले युवा होंगे जो सेना और प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 के कारण लॉकडाउन किए गए क्षेत्रों में जागरुकता फैलाएंगे और गरीबों को खाना वितरित करेंगे. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए क्वारेंटाइन केंद्रों की ये लोग व्यवस्था देखेंगे.

युवा मामलों के मंत्रालय के अनुसार यह कार्यक्रम युवाओं के लिए एक अवसर है जिसमें वे कोविड-19 के खिलाफ आगे आकर इसमें अपना सहयोग कर सकते हैं जिसमें नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स भी शामिल हैं.

इस फोर्स के लिए नामांकन 31 मार्च को शुरू हुआ जो 10 अप्रैल तक चलेगा. सभी केंद्रीय काउंसिल में कोरोना रीलीफ टाइगर फोर्स का गठन किया जा रहा है.

मंगलवार तक पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित 1865 मामले सामने आ चुके थे जिसमें 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 59 लोग ठीक भी हुए हैं. वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में पंजाब, सिंध, खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान शामिल हैं.

कुछ क्षेत्रों में ही लॉकडाउन

सोमवार रात को देश के नाम संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देशव्यापी लॉकडाउन से यह कह कर मना कर दिया कि इससे पड़ोसी देश जैसी ही अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘जब 25 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे हो और 20 प्रतिशत ही इससे ऊपर हो तब हम पाकिस्तान में गरीबी से जूझने वाले 80 मिलियन लोगों की बात कर रहे हैं’.


यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने कोविड 19 को लेकर सरकार की तैयारी और लॉकडाउन के तरीके को बताया खराब


हालांकि उन्होंने ये कहा कि जिन क्षेत्रों में इस बीमारी का अधिक खतरा है वहां लॉकडाउन किया जा सकता है.

अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री रीलीफ फंड फॉर कोविड-19 के गठन की घोषणा की और देश में इस महामारी से निपटने के लिए कोरोना रीलीफ टाइगर फोर्स बनाने की भी घोषणा की.

शिक्षा मंत्री शफ़ाकत महमूद ने भी देशव्यापी लॉकडाउन के बारे में सोमावर को कहा कि जिस देश की आधी आबादी मूलभूत चीज़ों के लिए मोहताज हो वहां यह संभव नहीं है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments