scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान यूएन व अन्य देशों से मांग रहा मदद, यूएई और रूस दोनों को मनाने में जुटे

पाकिस्तान यूएन व अन्य देशों से मांग रहा मदद, यूएई और रूस दोनों को मनाने में जुटे

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर दुनिया के देशों का पाकिस्तान पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. पाक इन दबावों के आगे झुका है अब दुनिया के देशों से शांति के लिए मदद मांग रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर दुनिया के देशों का पाकिस्तान पर लगातार दबाव बढ़ा रहा है. पाकिस्तान इन दबावों के आगे झुका है अब दुनिया के देशों से शांति के लिए मदद मांग रहा है. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया. इस दौरान क्राउन प्रिंस ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत और समस्याओं को हल करने में संवाद और संचार के महत्व पर बल दिया. क्राउन प्रिंस संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं.

वहीं एएनआई की खबर के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएन महासचिव और रूस से दक्षिण एशिया में तनाव घटाने के लिए मध्यस्थता निभाने की मांग की है.

इससे पहले कुरैशी ने सीएनएन को दिये बयान में कहा कि मसूद अजहर को लेकर बयान दिया था, ‘वह मेरी जानकारी में पाकिस्तान में है, वह इस हद तक अस्वस्थ है कि घर से बाहर निकलने के लायक नहीं है, क्योंकि वह वाकई अस्वस्थ है. कुरैशी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान उसके खिलाफ खिलाफ कार्यवाई करेगा, अगर सबूत दिया जाय, जो कि कोर्ट में टिक सके’

उन्होंने कहा, ‘अगर उनके पास मजबूत, अकाट्य साक्ष्य है जो कि पाकिस्तान की कोर्ट में स्वीकार हो सकें, उसे हमसे साक्षा करना चाहिए, ताकि हम लोगों और पाकिस्तान की स्वतंत्र न्यापालिका को संतुष्ट कर सकें.

क्राउन प्रिंस ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने मोदी और खान से बात की और हाल के घटनाक्रमों को बुद्धिमानी से सुलझाने और संवाद और संचार को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया. उनका ट्वीट इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की शुक्रवार की बैठक से एक दिन पहले आया है, जहां पहली भारत को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को रूस तैयार

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को कहा कि रूस, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद के लिए वार्ता की मेजबानी कर सकता है, ‘अगर वे चाहें’ तो। समाचार एजेंसी तास ने लावरोव के हवाले से कहा, ‘निश्चित रूप से, अगर वे ऐसा चाहें तो.’

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने भी कहा कि मास्को, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

भारत, पाकिस्तान बातचीत से घटाएं तनाव : चीन

वहीं चीन ने गुरुवार को भारत व पाकिस्तान से उनके बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर अपनी समस्याओं को संवाद से हल करने का आग्रह किया. चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुवोकियांक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत व पाकिस्तान दोनों चीन के मित्र हैं. हम दोनों पक्षों से बातचीत के माध्यम से अपनी समस्याओं को हल करने, एक ही दिशा में काम करने और तनाव में बढ़ोत्तरी से बचने के लिए संचार बनाए रखने का आग्रह करते हैं.’

रेन ने कहा, ‘चीन क्षेत्र में शांति व स्थिरता चाहता है.’

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments