इस्लामाबाद: कैदियों की सूची के आदान-प्रदान के तहत पाकिस्तान ने भारत को अपनी जेलों में बंद कैदियों की सूची सौंपी है. पाक ने देश की जेल में बंद 55 नागरिकों और 227 मछुआरों समेत 282 भारतीय कैदियों की एक सूची द्विपक्षीय समझौते के तहत बुधवार को भारतीय उच्चायोग को सौंपी. भारत भी अपनी जेलों में बंद पाक कैदियों की सूची जल्दी सौंपेगा.
Ministry of External Affairs: India handed over lists of 267 Pakistan civilian prisoners & 99 fishermen to Pakistan who are in India’s custody. Similarly, Pakistan has shared lists of 55 civilian prisoners & 227 fishermen in its custody, who are Indians or believed-to-be Indians. https://t.co/Eo6mT4TOE9
— ANI (@ANI) January 1, 2020
विदेश कार्यालय ने बताया कि यह सूची 21 मई, 2008 को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए राजनयिक पहुंच समझौते के प्रावधानों के तहत सौंपी गई है.
साथ ही भारत ने पाकिस्तान को 4 भारतीय नागरिक कैदियों और 126 भारतीय मछुआरों की रिहाई और प्रत्यावर्तन में तेजी लाने को कहा है. इसके अलावा, पाकिस्तान को 14 भारतीय-माननीय कैदियों और 100 भारतीय मछुआरों, जो पाकिस्तान की हिरासत में हैं, को तत्काल कांसुलर एक्सेस प्रदान करने को कहा है.
सरकार ने पाकिस्तान से चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के सदस्यों को वीजा देने में तेजी लाने और पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में बंद भारतीय कैदियों की मानसिक स्थिति का आकलन करने के लिए उनकी पाकिस्तान यात्रा की सुविधा भी मांगी है.
दोनों देशों को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान एक साल में दो बार, एक जनवरी और एक जुलाई को करना आवश्यक होता है.
विदेश कार्यालय ने बताया कि भारत सरकार भी पाकिस्तानी कैदियों की सूची नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के साथ साझा करेगी.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)