scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमविदेश'असभ्य, पाकिस्तानी विदेश मंत्री 1971 के इस दिन को भूल गए...; भारत ने बिलावल भुट्टो के बयान पर लगाई लताड़

‘असभ्य, पाकिस्तानी विदेश मंत्री 1971 के इस दिन को भूल गए…; भारत ने बिलावल भुट्टो के बयान पर लगाई लताड़

बिलावल भुट्टो के बयान की बीजेपी की आलोचना की और पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया.

Text Size:

नई दिल्लीः पीएम मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि यह पाकिस्तान के निचले स्तर को दर्शाता है जो कि काफी असभ्य है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 के उस दिन को भूल गए हैं जो पाकिस्तानी हुक्मरानों की ओर से एथनिक बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ किए गए नरसंहार का सीधा रिजल्ट था.

आगे उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पाकिस्तान ने अपने देश के अल्पसंख्यकों के प्रति व्यवहार में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. और इसके पास भारत पर आरोप लगाने का कोई आधार नहीं है.

दरअसल, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर काफी अपमानजनक टिप्पणी की थी और कहा था कि मोदी आरएसएस के प्रधानमंत्री हैं और जयशंकर आरएसएस के विदेश मंत्री. बिलावल ने कहा कि आरएसएस हिटलर की एसएस से प्रेरणा लेता है और महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरणा नहीं लेते जिनकी प्रतिमा संयुक्त राष्ट्र परिसर में स्थापित की गई है.

भुट्टो ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, यह वक्त आगे बढ़ने का है. 9/11 के हमले समेत दुनिया भर में आतंकवादी हमलों के पीछे रहे अल कायदा नेता को पाकिस्तान में पनाह दी गई थी और अमेरिकी नौसेना के जवानों ने 2011 में उसको पाकिस्तान के एबटाबाद में उसी के ठिकाने पर छापेमारी कर ढूंढ निकाला था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बिलावल भुट्टो के बयान की बीजेपी की आलोचना करते हुए पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन भी किया था.

बता दें कि एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा था कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है और पाकिस्तान को अपनी हरकतों में सुधार कर एक अच्छा पड़ोसी बनना चाहिए. हिलेरी क्लिंटन के भारत के पड़ोसी देश पर दिए बयान को भी दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग अपने आंगन में सांप पालते हैं, वे सांप एक दिन उन्हें ही डस लेते है.

दरअसल यह बात जयशंकर ने पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के उस हालिया आरोप का जवाब देते हुए कहा था जिसमें खार ने आरोप लगाया था कि आतंकवाद का इस्तेमाल भारत से बेहतर अन्य किसी देश ने नहीं किया है.

जयशंकर ने कहा, ‘खार ने जो कहा है, मैंने उससे जुड़ी खबरें देखी हैं। मुझे अच्छी तरह याद है, करीब एक दशक से भी पहले जब हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान की यात्रा की थी, हिना रब्बानी तब मंत्री थीं. उनके साथ खड़े होकर हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि यदि सांप आपके आंगन में है तो आप उससे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह केवल आपके पड़ोसी को ही डसेगा. अंतत: वह उसे आंगन में रखने वाले लोगों को भी डसेगा, लेकिन जैसा कि आपको पता है पाकिस्तान अच्छी सलाह जल्दी से नहीं मानता। आपको पता ही है कि वहां क्या हो रहा है.’

उन्होंने यह बात भारत की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कार्यक्रम ‘ग्लोबल काउंटर टेररिज्म अप्रोच: चैलेंज एंड वे फॉरवर्ड’ के बाद जयशंकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही थी.


यह भी पढ़ेंः ‘हम तो बापू की राह पर चल रहे हैं,’ बिहार में जहरीली शराब पर हुई मौत पर बोले CM-कोई मुआवजा नहीं


 

share & View comments