नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी की खूब चर्चा हो रही है लेकिन इन दिनों सिर्फ देश की क्रिकेट टीम ही नहीं खेल रही है बल्कि वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान भी एक खेल में व्यस्त हैं- राजनीतिक खेल.
विवियन रिचर्ड्स, माइकल वॉन से लेकर दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ी और खेल प्रेमी बाबर आज़म की शानदार पारी की तारीफ कर रहे हैं लेकिन इमरान खान ने गुरुवार को जो कहा सबकी नज़रें उसी पर है.
What an exceptional display of talent by these two. World cricket is blessed to witness such players in the middle.
Well done @babarazam258 @iMRizwanPak ? https://t.co/mQKUoPq3AG
— Sir Vivian Richards (@ivivianrichards) March 16, 2022
गुरुवार को ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बताया कि वो मैच क्यों नहीं देख पाए.
उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से मैं इस मैच को नहीं देख सका क्योंकि मैं एक और मोर्चे पर मैच फिक्सिंग के खिलाफ लड़ रहा हूं जहां मेरे खिलाड़ियों को लुभाने के लिए भारी मात्रा में पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है.’
खान ने ट्वीट में कहा, ‘शानदार कप्तानी पारी और विश्व स्तरीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने साथ जबरदस्त फाइटबैक में पाक टीम का नेतृत्व करने के लिए बाबर आजम को बधाई और बाकी टीम को भी बधाई, जिस तरह से उन्होंने वापसी की, खासकर रिजवान और शफीक ने.’
Unfortunately I could not watch this match as I am fighting on another front against match fixing where huge amounts of money are being used to lure my players!
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 17, 2022
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बाबर आजम की 196 रनों की पारी के कारण पाकिस्तान हार से बच गया.
यह भी पढ़ें: महिलाएं, जाति, उम्र और प्रदर्शन; योगी सरकार 2.0 के गठन में ये होंगे मुख्य कारक
बाबर आजम ने बनाए कई रिकॉर्ड
पाकिस्तान का प्रतिष्ठित वेबसाइट डॉन ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन निराश हो गया क्योंकि पाकिस्तान ने हार हुआ मैच ड्रॉ करा दिया.’
आजम ने अपनी पारी से न केवल पाकिस्तान को हार से बचाया बल्कि तीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
आजम पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और वो पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने चौथी पारी में सबसे ज्यादा स्कोर किया है. वहीं चौथी पारी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने का भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाया.
डॉन के अनुसार, इससे पहले यूनिस खान के नाम एक पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड था.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा, जिसका शीर्षक है जब एक ड्रॉ मैच जीत से बेहतर हो, जिसे ‘ऐतिहासिक’ क्षण बताया गया.
पाकिस्तान के समा टीवी में एक डिबेट के दौरान कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम के शतक से 2020 के बाद शतक का अकाल भी खत्म हो गया.
एआरवाई न्यूज़ ने भी बाबर आजम के शानदार प्रदर्शन पर एक शो किया.
यह भी पढ़ें: UGC ने PhD एडमिशन के नियम बदले, NET/JRF के अलावा 40% सीटें प्रवेश परीक्षा से भरी जाएंगी
‘गुड गेम कैप्टन’
बाबर आजम की पारी से ही सिर्फ पाकिस्तानी खुश नहीं हैं बल्कि इमरान खान के उस ट्वीट की भी तारीफ कर रहे हैं जिसमें उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि पैसे के दम पर उनके साथियों को लुभाने की कोशिश हो रही है.
इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक ट्विटर यूज़र वकास अमजद ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हाहा…गुड गेम कैप्टन.’
ہاہاہا۔۔ اچھا کھیل گئے ہو کپتان ?
— Waqas Amjad ( محترم ) (@waqas_amjaad) March 17, 2022
वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य आमिर लियाकत हुसैन ने कहा, ‘असली खिलाड़ी वे हैं जो टीम चयन पर आपके साथ साहस के साथ लड़ सकते हैं, उन्हें आपको चुनौती देने के लिए पैसे की जरूरत नहीं है!’
Real players are those who can fight with you courageously on your team selection, they do not need money to challenge you!
— Aamir Liaquat Husain (@AamirLiaquat) March 17, 2022
नईम खान नाम के एक यूजर ने एक क्रिकेट मैच का दृश्य साझा किया जिसमें चारों तरफ से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान घिरे हुए नज़र आ रहे हैं.
And situation right now is something like this ? pic.twitter.com/GMAWzKlrRL
— Naeem Khan (@RealNaeemPTI) March 17, 2022
इस्लामाबाद के एक यूज़र को विश्वास ही नहीं हो रहा कि इमरान खान ने ये ट्वीट किया है.
I honestly thought this was a parody account https://t.co/geLKvdtJ1Z
— T Sohail ✊? (@tsohail2010) March 17, 2022
अफराज नाम के एक यूज़र ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री रो रहे हैं और एक ऐसे विपक्ष के खिलाफ सांत्वना बंटोरने की कोशिश कर रहा है जिसे कभी उन्होंने बेरोजगार सियासतदान कहा था.
I can't believe that a sitting Prime Minister is crying and trying to find solace against an opposition he once dubbed as 'berozgar siyasatdan'..
— Afraz (@lareyiz) March 17, 2022
एक यूजर ने विपक्ष पर निशाने साधने वाले ट्वीट को लेकर इमरान खान पर तंज करते हुए कहा कि इसकी जरूरत नहीं थी क्योंकि खेल और राजनीति दोनों अलग-अलग चीज होती है.
The kind of trolling this man can do. No wonder all of us are so good at trolling 🙂 https://t.co/xYw33ulxDk
— Semal (@semolucious) March 17, 2022
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन निर्णायक भले ही नहीं हुआ लेकिन चुनाव पर उसका गहरा असर दिखा