scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में चल रहा PTI नेताओं की गिरफ्तारी का दौर, शिरीन मजारी के बाद यास्मीन राशिद हिरासत में

पाकिस्तान में चल रहा PTI नेताओं की गिरफ्तारी का दौर, शिरीन मजारी के बाद यास्मीन राशिद हिरासत में

इससे पहले, पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. शिरीन मजारी को इस्लामाबाद पुलिस ने संघीय राजधानी में उनके आवास से गिरफ्तार किया था. अधिकारियों के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने शिरीन मजारी के घर की तलाशी भी ली.

Text Size:

नई दिल्ली: इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी हैं, जिसके तरत पीटीआई की वरिष्ठ महिला नेता और पाकिस्तान के पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद को शुक्रवार को लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया.

उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने के पहुंचे हैं.

यास्मीन की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट कर कहा, “पीटीआई की आयरन लेडी यास्मीन राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है! उन्हें लगता है कि वे इन गिरफ्तारियों से इस आंदोलन को रोक सकते हैं, वे नहीं जानते कि पाकिस्तान हमेशा के लिए बदल गया है, हम सभी अब इमरान खान हैं.”

इससे पहले, पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. शिरीन मजारी को इस्लामाबाद पुलिस ने संघीय राजधानी में उनके आवास से गिरफ्तार किया था. अधिकारियों के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने शिरीन मजारी के घर की तलाशी भी ली.

जियो न्यूज के अनुसार, इमरान खान, सीनेटर एजाज चौधरी, असद उमर, फवाद चौधरी, शाह महमूद कुरैशी और अली मोहम्मद खान सहित पीटीआई के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

असद उमर को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, फवाद चौधरी को सुप्रीम कोर्ट परिसर से हिरासत में लिया गया, जबकि शाह महमूद कुरैशी को इस्लामाबाद के गिलगित बाल्टिस्तान हाउस से गिरफ्तार किया गया.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं की हो रही लगातार गिरफ्तारी के बीच पीटीआई ने एक ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान हर रोज नीचे गिरता चला जा रहा है.

तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए देश भर से हजारों शांतिपूर्ण पाकिस्तानी आज सुबह श्रीनगर राजमार्ग जी-13 इस्लामाबाद में इकट्ठा हुए. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ट्वीट किया, इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने के बाद, अध्यक्ष इमरान खान इस जगह को संबोधित करेंगे.

इस बीच, पीटीआई के लिए एक बड़ी कानूनी जीत में, अल-कादिर ट्रस्ट मामले में अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को ‘अवैध’ घोषित कर दिया था और अधिकारियों को उन्हें तुरंत रिहा करने का निर्देश दिया था.


यह भी पढ़ें: ‘लोग अपने बच्चों को मेरे पास नहीं आने देते हैं’, मुजफ्फरनगर रेप पीड़िता ने याद की 10 साल की कानूनी लड़ाई


share & View comments