उट्रेक्ट: एक शख्स ने उट्रेक्ट के डच शहर में एक ट्राम पर गोलियां बरसा दीं. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के बाद शहर के पश्चिम में ट्राम के नजदीक प्रशासन ने एक स्कॉयर की घेरेबंदी की है और हमले के बाद आपात सेवाएं मौक पर पहुंचा दी है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कथित तौर पर कहा कि गनमैन कार से घटना स्थल से फरार हो गया.
पुलिस ने कहा कि वह इस हमले के पीछे किसी आतंकी मकसद की जांच कर रही है. यह गोलीबारी 10:45 (स्थानीय समय 9:45 ) पर 24ऑक्टूबरप्लेन जंक्शन पर हुई. तीन हेलीकॉप्टर को रवाना कर दिया गया है.
डच न्यूज साइट एनयू.एनएल को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति ने चौतरफा गोलीबारी की. डच प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने कहा कि सरकार गोलीबारी के बाद संभावित संकट को लेकर बातचीत कर रही है. उट्रेक्ट की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि शहर की सभी ट्राम सेवाओं को रोक दिया गया है.
न्यूजीलैंड की पीएम बोलीं, ‘हथियार कानून’ 10 दिन में बदलेगा
वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर आतंकवादी हमले के बाद वहां की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने सोमवार को देश के मौजूदा ‘बंदूक कानून’ को बदलने का वादा किया. न्यूजीलैंड में 15 मार्च को क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई थी. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एर्डर्न ने कहा कि उनका मंत्रिमंडल आतंकवादी हमलों के बाद देश के हथियार कानूनों को बदलने के प्रस्तावों पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है, लेकिन उन्होंने उन संभावित बदलावों को बताने से इंकार कर दिया.
एर्डर्न ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल द्वारा सोमवार को सैद्धांतिक सहमति की कार्यवाही पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल के तौर पर हम पूरी तरह सहमत हैं कि शुक्रवार (15 मार्च) को हुआ आतंकवादी हमला सबसे खराब कृत्य था.’
प्रधानमंत्री की बात को दोहराते हुए न्यूजीलैंड फर्स्ट के नेता विंस्टन पीटर्स ने कहा, ‘यह मंत्रिमंडल का निर्णय था. वास्तविकता है कि 15 मार्च के बाद हमारी दुनिया बदल गई और इसलिए हमारे कानून भी बदलेंगे.’ न्यूजीलैंड फर्स्ट सत्तारूढ़ गठबंधन में एर्डर्न की लेबर पार्टी की सहयोगी है.
न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एर्डर्न ने यह भी कहा कि अल नूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद पर हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाइयों की समीक्षा भी की जाएगी.
(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)