सियोल: दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी तट पर एक अज्ञात प्रक्षेपास्त्र दागा है.
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि उत्तर कोरियाई प्रक्षेपास्त्र बुधवार को कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर समुद्र की ओर गया. उसने कोई और जानकारी नहीं दी.
यह प्रक्षेपण ऐसे समय में किया गया है जब दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने एक नयी क्रूज मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया था. यह परीक्षण दिखाता है कि अमेरिका के साथ परमाणु कूटनीति में गतिरोध के बीच उत्तर कोरिया अपने शस्त्रागार को मजबूत कर रहा है.
दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित दो मिसाइलें बैलिस्टिक थीं, वहीं जापान का कहना है कि वे जापानी आर्थिक जलक्षेत्र के बाहर गिरीं.
द.कोरिया और चीन के विदेश मंत्रियों ने की मुलाकात
दक्षिण कोरिया और चीन के विदेश मंत्रियों ने बुधवार को मुलाकात की जिसमें उत्तर कोरिया और अन्य क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने नयी क्रूज मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया.
उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा था कि उसने इस हफ्ते के अंत में मिसाइल का दो बार परीक्षण किया और इसने 1,500 किलोमीटर तक की दूरी तय की. इसके साथ ही यह मिसाइल जापान के सभी क्षेत्रों पर हमला करने में सक्षम हैं जिसमें वहां स्थित अमेरिकी सेना के अड्डे भी आते हैं. अमेरिका के साथ परमाणु कूटनीति में गतिरोध के बीच उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण किया है.
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग इयू-योंग बुधवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ सियोल में बैठक के दौरान उत्तर कोरिया से परमाणु वार्ता फिर से शुरू करने के लिए उसको मनाने में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कह सकते हैं.
गौरतलब है कि चीन, उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा सहयोगी और सहायक देश है. उत्तर कोरिया का 90 प्रतिशत से अधिक कारोबार चीन के जरिए होता है.
कुछ पर्यवेक्षकों का मानना है कि बुधवार को बातचीत के दौरान वांग दक्षिण कोरिया के साथ संबंध मजबूत करना चाहेंगे ताकि उसे अमेरिका के प्रति बहुत अधिक झुकाव रखने से रोकने की कोशिश की जा सके. उनका कहना है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद चीन तथा रूस से बढ़ रही चुनौतियों को लेकर अमेरिका के अपनी विदेश नीति की समीक्षा करने की योजना को लेकर बीजिंग चिंतित है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के साथ बातचीत में गतिरोध के बीच उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण