scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशरसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार एमैनुएल चारपेंटियर और जेनीफर डॉडना को मिलेगा

रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार एमैनुएल चारपेंटियर और जेनीफर डॉडना को मिलेगा

यह पुरस्कार 'जीनोम एडिटिंग’ पद्धति के लिए दिया जाएगा. चारपेंटियर ने विज्ञान के क्षेत्र में आने वाली युवा लड़कियों के लिए इसे एक मैसेज कहा है.

Text Size:

स्टॉकहोम: रसायन विज्ञान के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार ‘जीनोम एडिटिंग’ पद्धति का विकास करने के लिये एमैनुएल चारपेंटियर और जेनीफर डॉडना को देने की बुधवार को घोषणा की गई. चारपेंटियर ने इस कहा कि यह पुरस्कार युवा लड़कियों को सकारात्मक संदेश देगा.

स्टॉकहोम में स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की.

पुरस्कार मिलने पर एमैनुएल चारपेंटियर ने कहा कि मेरी कामना करती हूं कि यह पुरस्कार उन युवा लड़कियों को एक सकारात्मक संदेश देगा जो विज्ञान की राह का अनुसरण करना चाहती हैं, और यह दिखाना चाहती हैं कि विज्ञान में महिलाएं भी शोध के माध्यम से प्रभाव डाल सकती हैं जो कि वे परफॉर्म कर रही हैं.’

इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण पदक और पुरस्कार की राशि के रूप में 10.1 लाख डॉलर से अधिक नकद राशि दी जाती है. मुद्रास्फीति के मद्देनजर पुरस्कार की राशि हाल ही में बढ़ाई गई थी.

‘जीनोम एडिटिंग’ एक ऐसी पद्धति है, जिसके जरिये वैज्ञानिक जीव-जंतु के डीएनए में बदलाव करते हैं. यह प्रौद्योगिकी एक कैंची की तरह काम करती है, जो डीएनए को किसी खास स्थान से काटती है. इसके बाद वैज्ञानिक उस स्थान से डीएनए के काटे गये हिस्से को बदलते हैं. इससे रोगों के उपचार में मदद मिलती है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments