scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशनेपाल विमान हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत, आर्मी ने कहा- 'किसी को ज़िंदा नहीं निकाल पाए'

नेपाल विमान हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत, आर्मी ने कहा- ‘किसी को ज़िंदा नहीं निकाल पाए’

विमान में चार क्रू सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे जिसमे से 68 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे.

Text Size:

नई दिल्ली: नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में बचाव और तलाशी अभियान के बीच नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने कहा कि हमने दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं निकाला और आज भी सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. विमान में चार क्रू सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे जिसमे से 68 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे.

वहीं बताया गया कि इस विमान दुर्घटना में मारे गए भारतीयों में से चार लोग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के थे.

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने रविवार को बताया, ‘नेपाल में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों में गाजीपुर के सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी शामिल हैं. वे कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे.’

उन्होंने बताया ‘मृतकों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है. हमारे उपजिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी उनसे मुलाकात कर रहे हैं.’

अखौरी ने कहा, ‘हम दूतावास के संपर्क में भी हैं. नेपाल में बचाव कार्य जारी है. फिलहाल रात होने के कारण यह रुक गया है लेकिन यह कल दोबारा शुरू होगा. शव प्राप्त होने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.’

इर घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा ‘नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. उत्तर प्रदेश के काल-कवलित हुए लोगों के पार्थिव शरीर को राज्य में लाने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को विदेश मंत्रालय से समन्वय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं.’

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि यति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एटीआर-72 एक ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप क्षेत्रीय एयरलाइनर है जिसे फ्रांस और इटली में विमान निर्माता एटीआर द्वारा विकसित किया गया है. एटीआर फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी एयरोस्पाटाइल और इतालवी विमानन समूह एरीटालिया का एक संयुक्त उद्यम है.


यह भी पढ़ें: तालिबान को गले लगाकर चीन मध्य एशिया में अपना लक्ष्य पा सकता है, पर इस्लामिक स्टेट ऐसा नहीं होने देगा


share & View comments