नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने पर जो बाइडन को शुभकामनाएं, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं.’
मोदी ने कहा, ‘हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं.’
The India-US partnership is based on shared values. We have a substantial and multifaceted bilateral agenda, growing economic engagement and vibrant people to people linkages. Committed to working with President @JoeBiden to take the India-US partnership to even greater heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
जो बाइडन (78) ने अमेरिकी संसद भवन कैपिटोल में 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली वहीं कमला हैरिस (56) देश की 49वीं उपराष्ट्रपति बनीं.
भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर बाइडन और कमला हैरिस को बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई की दोनों देशों के रिश्ते आने वाले सालों में अच्छे होंगे.
Congratulations & best wishes to @JoeBiden and @KamalaHarris on being sworn in as the President & Vice President of USA. India-US ties are based on many shared values and I am sure that the partnership between the two nations will get further cemented in the coming years. pic.twitter.com/KkcqDLBTxF
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 20, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र का नया अध्याय शुरू हो रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘अमेरिका को उसके लोकतंत्र के नए अध्याय की बधाई. राष्ट्रपति बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं.’
Congratulating the USA on a new chapter of their democracy.
Best wishes to President Biden and Vice-President Harris.#InaugurationDay
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2021
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि हमारे सभी नेता 78 साल के जो बाइडन को देख रहे होंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं जिन्होंने बंटे हुए देश को एकजुट करने और उसकी आत्मा को बहाल करने का संकल्प लिया है.’
उन्होंने यह भी ट्वीट किया, ‘मैं आशा करता हूं कि हमारे नेता कमला हैरिस को अमेरिका की उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए देख रहे होंगे और विविधिता और बहुलता की सीख ले रहे होंगे. यह भी उम्मीद करता हूं कि भारत अपनी विविधता और बहुलता का हमेशा जश्न मनाएगा.’
I hope all our political leaders are watching the swearing in as President of the United States of 78-year old Joe Biden who has pledged to unite a divided nation and restore its soul.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 20, 2021
बाइडन के शपथ ग्रहण में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और 2016 में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ड डब्ल्यू बुश, लेडी गागा भी शामिल हुए. निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी समारोह में शामिल हुए. शपथ समारोह में डोनाल्ड ट्रंप ने हिस्सा नहीं लिया.
यह भी पढ़ें: शपथ के बाद जो बाइडन ने कहा- मैं सभी अमेरिका के लोगों का राष्ट्रपति हूं, ये लोकतंत्र की जीत