scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशमोदी ने सियोल शांति पुरस्कार की राशि नमामि गंगे फंड को दी

मोदी ने सियोल शांति पुरस्कार की राशि नमामि गंगे फंड को दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में एक समारोह में 14वें सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसकी घोषणा सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने अक्टूबर 2018 में की थी.

Text Size:

सियोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने यह पुरस्कार भारत के लोगों को समर्पित किया और इसकी धनराशि नमामि गंगे फंड में दान कर दिया. पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह पुरस्कार मेरा नहीं, बल्कि भारत के लोगों का है. यह 1.3 अरब भारतीयों की शक्ति व कौशल से पांच सालों से कम समय में हासिल की गई भारत की सफलता का है व उनकी तरफ से मैं इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14वें सियोल शांति पुरस्कार (सियोल पीस प्राइज) से सम्मानित किया गया है.

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उस दर्शन को मान्यता है, जिसने विश्व को वसुधैव कुटम्बम का संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘यह उस संस्कृति के लिए है, जिसने युद्ध के मैदान में भी शांति का संदेश दिया. महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण ने युद्ध के दौरान भगवत गीता का उपदेश दिया.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सियोल शांति पुरस्कार उस भूमि के लिए है जो हर जगह आकाश, अंतरिक्ष, सभी ग्रहों, प्रकृति में शांति की कामना करती है.’

उन्होंने कहा, ‘यह पुरस्कार उन लोगों के लिए है, जिन्होंने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर समाज को रखा है. और मैं सम्मानित महसूस करता हूं कि यह मुझे इस साल मिला है, जब हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे.’

पुरस्कार राशि को नमामि गंगे फंड में दान देते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं इस मौद्रिक पुरस्कार 200,000 डॉलर (एक करोड़ तीस लाख रुपये) की राशि को नमामि गंगे फंड में गंगा की सफाई के लिए दान करता हूं, जो लाखों लोगों की आर्थिक जीवनरेखा है.’

प्रधानमंत्री ने यह पुरस्कार भारत के नागरिकों और देश की शांति व सौहार्द से संपन्न संस्कृति को समर्पित किया. पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘सियोल शांति पुरस्कार भारत के लोगों व हमारे देश के शांति व सौहार्द की संस्कृति को समर्पित है.’

इस पुरस्कार की घोषणा सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने अक्टूबर 2018 में की थी.

share & View comments