scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशबिरयानी और पिज़्ज़ा को आउट कर मिस्बाह-उल-हक पाक क्रिकेट टीम को बनाएंगे फिट

बिरयानी और पिज़्ज़ा को आउट कर मिस्बाह-उल-हक पाक क्रिकेट टीम को बनाएंगे फिट

मिस्बाह उल हक ने हाल में होने वाली एक घरेलू श्रृंखला कायदे-ए-आज़म के लिए डाइट प्लान में बदलाव किया है. जल्द ही इसको राष्ट्रीय टीम में भी शामिल कर लिया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली : याद करिए एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन को जिसने भारत-पाक मैच में पाकिस्तान की हार के बाद अपना आपा खो दिया था. फैन्स ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी खूब सारा बर्गर और पिज़ा खाते हैं जिसकी वजह से उनकी फिटनेस अच्छी नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह-उल-हक टीम के मुख्य चयनकर्ता हैं. उन्होंने खिलाड़ियों के लिए एक नया डाइट प्लान बनाया है जिससे क्रिकेटर फिट रहेंगे.

पाकिस्तान के नए मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने अपनी टीम की फिटनेस को बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को बिरयानी और मिठाइयों का सेवन करने से मना कर दिया है.

विश्व कप में भारत के खिलाफ हार झेलने के बाद पाकिस्तान के प्रशंसकों ने भी अपने खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल खड़े किए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक प्रशंसक ने कहा था कि मैच से पहले यह सभी खिलाड़ी पिज़ा और बर्गर खाते रहे, जिसके कारण यह फील्ड पर धीमे नजर आए.

रिपोर्ट के अनुसार, मिस्बाह ने राष्ट्रीय कैम्प और घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव करने की मांग की है ताकि टीम में नया फिटेनस कल्चर लाया जाए. उन्होंने खिलाड़ियों को बिरयानी और मिठाइयां खाने से मना किया है. खिलाड़ियों को कहा गया है कि वो बिरयानी, निहारी और कोरमा खाने से दूर रहें और अपने फिटनेस पर ध्यान दें.

मिस्बाह उल हक टीम के कोच भी हैं. उन्होंने हाल में होने वाली एक घरेलू श्रृंखला कायदे-ए-आज़म के लिए यह बदलाव किया है. जल्द ही इस डाइट को राष्ट्रीय टीम में भी शामिल कर लिया जाएगा.

पाकिस्तान के पत्रकार साज सद्दीक ने ट्वीट किया, ‘खबरों के अनुसार, मिस्बाह-उल-हक ने घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय कैम्प में खिलाड़ियों के लिए आहार और पोषण की योजना को बदल दिया है. अब खिलाड़ियों के लिए बिरयानी या मिठाइयां नहीं होंगी.’

मिस्बाह और वकार युनुस के मार्गदर्शन में अपनी पहली सीरीज में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा. पाकिस्तान अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 27 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी.

पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्राफी के मुकाबले में भारत को हराया था लेकिन उसके बाद भारत के खिलाफ उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. हाल ही में श्रीलंका से पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला था लेकिन श्रीलंका ने सुरक्षा कारणों से खेलने से मना कर दिया था.

(समाचार एजेंसी आईएनएस और एएनआई के इनपुट के साथ)

share & View comments