नई दिल्ली: न्यूयॉर्क के क्वींस में एक मंदिर के बाहर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. बीते दो हफ्तों में यह दूसरी ऐसी घटना है.
न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार छह पुरुषों ने मंगलवार को करीब 1:30 बजे गांधी की मूर्ति को कई टुकड़ों में तोड़ दिया.
क्वींस में मंदिर के पास स्थित 111 स्ट्रीट रोड, जहां इस घटना को अंजाम दिया गया, वहां आसपास अभद्र शब्दों का भी प्रयोग किया गया.
दो हफ्ते पहले, इसी मूर्ति को, जो श्री तुलसी मंदिर के बाहर 7 सालों से लगी है, उस पर हमला किया गया.
दूसरी बार हुए हमले के बाद मूर्ति पूरी तरह से टूट गई. पुलिस के अनुसार हमला करने वाले संदिग्धों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है.
क्वींस कुरियर को तुलसी मंदिर के संस्थापक पंडित लखराम महाराज ने कहा, ‘यह जानने के लिए कि गांधी शांति का प्रतिनिधित्व करते हैं और कोई आकर मूर्ति को निशाना बनाकर तोड़ देगा, यह बहुत दुखद है.’
न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और एंटी-हिंदू हेट के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से मुकाबला करने की बात कही. उन्होंने आरोपियों को कानून के हिसाब से सजा देने की भी बात की.
The Gandhi statue at Tulsi Mandir was vandalized a second time, this time completely destroyed.
With the outpouring of support I’ve received from ppl all around Queens, the country & world, I’m more optimistic than ever that we will succeed in defeating these forces of hate.👇 pic.twitter.com/TolUqi0wCR
— Jenifer Rajkumar (@JeniferRajkumar) August 18, 2022
सीबीएस न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार शहर में हेट क्राइम पिछले साल के मुकाबले 15.7 प्रतिशत बढ़ गया है.
रुटगर्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में पाया गया कि गोरे रंग के पैरोकारों द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय को लेकर हमले तेज हुए हैं.
इस साल 14 जुलाई को, इसी तरह की एक घटना में महात्मा गांधी की मूर्ति को कनाडा में क्षति पहुंचाई गई थी, जिसकी हर तरफ निंदा हुई थी. इस साल फरवरी में भी न्यूयॉर्क सिटी के मैनहट्टन में गांधी की एक बड़ी मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था.
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: अगवा होने के 5 साल बाद मिले दिल्ली के लड़के की DNA रिपोर्ट का इंतज़ार, ‘मां’ ने कहा- नहीं है मेरा बेटा