scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशजो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराया, बनेंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति

जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराया, बनेंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति

बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के कुछ ही समय बाद अप्रैल में पहली बार कौफमैन से ऐसी सूरत में सत्ता के हस्तांतरण पर काम शुरू करने के लिये कहा था.

Text Size:

नई दिल्ली : सीएनएन न्यूज़ के मुताबिक अमेरिका में डेमोक्रैट पार्टी के कैंडिडेट जो बाइेडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने पेंसिल्वेनिया को भी अपने नाम कर लिया है.

जो बिडेन को 270 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं.

डेलावर से पूर्व सीनेटर कौफमैन बाइडेन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद इस सीट से सीनेटर बने थे. वह 2008 में ओबामा सरकार का गठन करने वाली टीम का भी हिस्सा थे.

बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के कुछ ही समय बाद अप्रैल में पहली बार कौफमैन से ऐसी सूरत में सत्ता के हस्तांतरण पर काम शुरू करने के लिये कहा था.

अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से तब शुरू होती है जब सामान्य सेवा प्रशासन सभी उपलब्ध तथ्यों के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा कर देता है.

समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ

share & View comments