यरूशलम : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को चुनाव में जीत का दावा किया.
दरअसल कई एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि उनकी दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मध्यमार्गी ब्लू ऐंड व्हाइट पार्टी से कहीं आगे चल रही है. नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, लेकिन चुनाव से मिले संकेत बता रहे थे कि उनका समर्थक आधार कायम है.
नेतन्याहू ने ट्वीट किया कि परिणाम ‘इस्राइल के लिए एक बड़ी जीत हैं.’
ניצחון ענק למען ישראל ?? pic.twitter.com/HtRgwnaB2M
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) March 2, 2020
तीन टेलीविजन नेटवर्कों की ओर से जारी एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि लिकुद और उसके सहयोगियों को 60 सीटें मिलेंगी.
आपको बता दे कि इस्राइल में कुल 120 सीटों वाली संसद है. एग्जिट पोल के अनुसार दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी को 36 से 37 सीट मिल सकती हैं. मुख्य प्रतिद्वंद्वी मध्यमार्गी ब्लू ऐंड व्हाइट पार्टी को 32 से 34 सीटें मिल सकती हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)