scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमविदेशइज़रायल-फिलिस्तीन के बीच आपसी हमले से गाज़ा में 65 लोगों की मौत, भारत ने की हिंसा की निंदा

इज़रायल-फिलिस्तीन के बीच आपसी हमले से गाज़ा में 65 लोगों की मौत, भारत ने की हिंसा की निंदा

इजराइल ने गाजा पट्टी में सैन्य हमला तेज कर दिया है जिसमें हमास के 10 शीर्ष चरमपंथियों की मौत हो गई और कई हवाई हमलों में वे इमारतें जमींदोज हो गईं जहां हमास के लोग रहते थे.

Text Size:

गाज़ाः इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ते तनाव और हमले के कारण गाज़ा में अब तक 65 लोगों की और इजरायल में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ग्रुप के मुताबिक इजरायल द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में गाज़ा सिटी के कमांडर बसीम इस्सा की मौत हो गई है. गाज़ा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरने वाले 65 लोगों में 16 बच्चे और 5 महिलाएं हैं. इस पूरे घटनाक्रम में अब तक लगभग 365 लोग घायल हो चुके हैं जिनमें 86 बच्चे और 39 महिलाएं शामिल हैं.

इस बीच बुधवार को हमास द्वारा किए गए रॉकेट अटैक की वजह से इजरायल में पांच साल का एक बच्चे की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए. बच्चे की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या सात हो गई है जिसमें पांच इजरायली नागरिक, एक भारतीय और एक आईडीएफ का जवान भी शामिल है.

वहीं इजराइल ने गाजा पट्टी में सैन्य हमला तेज कर दिया है जिसमें हमास के 10 शीर्ष चरमपंथियों की मौत हो गई और कई हवाई हमलों में वे इमारतें जमींदोज हो गईं जहां हमास के लोग रहते थे. इजराइल ने सुबह होते ही कई हवाई हमले किए और गाजा में दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया. बुधवार को भी हवाई हमले जारी रहे थे जिससे हवा में धुएं का गुबार बन गया.

इजराइल और फिलिस्तीनी चरमपंथियों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सभी हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा की है. साथ ही हिंसा में तत्काल कमी लाने की जरूरत पर बल दिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने बुधवार को ट्वीट किया कि पूर्वी यरूशलम में इस तनाव के मुद्दे पर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने कहा, ‘भारत सभी तरह की हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा करता है.’


यह भी पढ़ेंःफिलिस्तीन में हमास ने इजरायल की तरफ दागे रॉकेट, जवाबी कार्रवाई में 9 बच्चों समेत 22 की मौत


ि

share & View comments