scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमविदेशइज़रायल-फ़िलिस्तीन में फिर मची रार, इज़रायली पुलिस की गोलीबारी से कई फ़िलिस्तीनी घायल

इज़रायल-फ़िलिस्तीन में फिर मची रार, इज़रायली पुलिस की गोलीबारी से कई फ़िलिस्तीनी घायल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्वी यरुशलम के पुराने शहर में गुरुवार को दूर-दराज़ से आए इज़राइलियों द्वारा एक तथाकथित 'फ्लैग मार्च' का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के जवाब में सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों ने गाजा में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: गाजा पट्टी में एक विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे कई फ़िलिस्तीनी नागरिक इजराइली पुलिस के द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक की फिलिस्तीनी नागरिक जब गाजा पट्टी की पूर्वी सीमा के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस अधिकारियों ने उनपर गोलियां चलाई. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्वी यरुशलम के पुराने शहर में गुरुवार को दूर-दराज़ से आए इज़राइलियों द्वारा एक तथाकथित ‘फ्लैग मार्च’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन के जवाब में सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों ने गाजा में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों ने उस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. गाजा में हुए इस विरोध प्रदर्शन में जेरूसलम में हुए ‘फ्लैग मार्च’ की निंदा की गई और अल-अक्सा मस्जिद परिसर पर इजरायली छापे को रोकने की मांग की.

इजरायली अधिकारियों ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान फिलिस्तीनियों द्वारा इजरायल और गाजा को अलग करने वाली बाड़ पर विस्फोटक फेंका गया, जिससे धमाका हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने गोलियां चलाईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में कई फिलिस्तीनी नागरिक घायल हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थल, अल-अक्सा मस्जिद परिसर पर इज़रायली सैनिकों के हमले के बाद अशांति फैल गई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पिछले हफ्ते, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी पर जवाबी हमला किया था. सुरक्षा बलों ने दावा किया था कि दक्षिणी और मध्य इज़राइल में सुनाई देने वाली मिसाइल अलार्म से पता चला था कि फ़िलिस्तीनी उग्रवादियों द्वारा इज़रायल की ओर रॉकेट छोड़ा गया था. 

5 दिनों की लड़ाई के बाद, इज़राइल और फिलिस्तीनी उग्रवादी किसी तरह युद्धविराम के लिए सहमत हुए.


यह भी पढ़ें: iCET के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी सहयोग: एक नई शुरुआत


 

share & View comments