scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमविदेशअस्पताल में विस्फोट से सैकड़ों मौत के बाद इज़रायल और गाजा के अधिकारियों ने एक दूसरे पर लगाया हमले का आरोप

अस्पताल में विस्फोट से सैकड़ों मौत के बाद इज़रायल और गाजा के अधिकारियों ने एक दूसरे पर लगाया हमले का आरोप

इज़रायल का दावा है कि विस्फोट PIJ द्वारा छोड़े गए रॉकेट के विफल होने के चलते हुआ. संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीनी राजदूत ने नेतन्याहू को 'झूठा' कहा और आरोप लगाया कि इज़रायल ने अल-अहली अरबी बैपटिस्ट अस्पताल पर हमला किया.

Text Size:

नई दिल्ली: हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात गाजा के अल-अहली अरबी बैपटिस्ट अस्पताल में एक बड़े विस्फोट के बाद कम से कम 500 लोग मारे गए. बयान में कहा गया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मलबे के नीचे से शवों को निकालने के प्रयास अभी भी जारी हैं.

गाजा में अधिकारियों ने इज़रायली रक्षा बलों पर बिना किसी पूर्व चेतावनी के अस्पताल पर हमला करने का आरोप लगाया, जबकि इज़रायल ने आरोप लगाया कि विस्फोट फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) द्वारा एक असफल रॉकेट प्रक्षेपण का परिणाम था, जिसने बदले में दावे का खंडन किया.

डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स से जुड़े एक डॉक्टर घासन अबू सिट्टा ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हम बैपटिस्ट अस्पताल में सर्जरी कर रहे थे, जब एक जोरदार विस्फोट हुआ और ऑपरेटिंग रूम की छत गिर गई. यह एक प्रकार का नरसंहार है.”

ज़मीन पर स्थिति अभी भी अस्थिर है. गाजा शहर के अस्पताल में विस्फोट ने मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा दिया, इसके अलावा एक राजनयिक नतीजा यह हुआ कि जॉर्डन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक होने वाले शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया. बाइडेन इज़रायल आज पहुंचे हैं.

शिखर सम्मेलन में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी भी शामिल होने वाले थे.

अस्पताल में विस्फोट के तुरंत बाद, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया कि इज़रायल ने 2006 से गाजा पट्टी के नियंत्रण में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ अपने जवाबी हमले के तहत अल-अहली अरबी बैपटिस्ट अस्पताल पर हमला किया.

आरोप का जवाब देते हुए, इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर आरोप लगाया कि यह “गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने गाजा के ही अस्पताल पर हमला किया था. इसका इज़रायली रक्षा बल (आईडीएफ) से कोई लेना देना नहीं है.” आईडीएफ ने बाद में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि यह “इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन द्वारा विफल रॉकेट लॉन्च से पहले और बाद में अस्पताल के आसपास के क्षेत्र” से इज़रायली वायु सेना द्वारा रिकॉर्ड किया गया फुटेज है.

एक अन्य पोस्ट में, इज़रायली पीएम के कार्यालय ने दावा किया कि आईडीएफ के एक विश्लेषण से पता चलता है कि “गाजा से आतंकवादियों द्वारा रॉकेटों की बौछार की गई थी, जिस समय यह हमला हुआ था, वह गाजा में अल अहली अस्पताल के करीब से गुजर रहा था”.

भारत, श्रीलंका और भूटान में इज़रायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी आरोप लगाया कि गाजा के अस्पताल पर “इस्लामिक जिहाद रॉकेट” से हमला किया गया था.

उन्होंने कहा, “फिलिस्तीनियों की 30 यहूदी समुदायों पर आक्रमण करने, 1400 से अधिक इज़रायलियों को मारने, 200 से अधिक का अपहरण करने और इज़रायली नागरिकों पर 7000 से अधिक रॉकेट दागने और फिर भी पीड़ित की भूमिका निभाने की क्षमता अद्भुत है.”

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने इज़रायल के इस दावे का खंडन किया कि गाजा में अस्पताल विस्फोट एक “विफल रॉकेट प्रक्षेपण” का परिणाम था. बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए, मंसूर ने नेतन्याहू को “झूठा” कहा और गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगाए गए आरोप को दोहराया कि विस्फोट इज़रायली हमले के कारण हुआ था.

मंसूर ने कहा, “वह झूठा है. उनके डिजिटल प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि इज़रायल ने यह सोचकर हमला किया कि इस अस्पताल के आसपास हमास का अड्डा है और फिर उन्होंने बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया. हमारे पास उस ट्वीट की एक प्रति भी है. अब उन्होंने फिलिस्तीनियों को दोषी ठहराने की कोशिश करने के लिए कहानी बदल दी है.”

उन्होंने कहा कि इज़रायली सेना के प्रवक्ता ने एक बयान देकर गाजा पट्टी में अस्पतालों को खाली कराने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा, “उनका इरादा खाली करना है या अस्पतालों पर हमला किया जाएगा और वे उस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं और वे इससे निपटने के लिए कहानियां नहीं गढ़ सकते.”

फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद, सुन्नी इस्लामी आतंकवादी समूह इज़रायल ने विस्फोट के लिए दोषी ठहराया और किसी भी जिम्मेदारी से इनकार किया. उन्होंने कहा, “ज़ायोनी दुश्मन अपने झूठ गढ़कर और फ़िलिस्तीन में इस्लामिक जिहाद आंदोलन पर दोष मढ़कर, गाजा में बैपटिस्ट अरब नेशनल हॉस्पिटल पर बमबारी करके किए गए क्रूर नरसंहार के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है.”

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और मोरक्को – तीन देश जिन्होंने इज़रायल के साथ औपचारिक संबंध बनाए हैं – ने विस्फोट के लिए इज़रायल को दोषी ठहराया है, जबकि इज़रायल के दावों को खारिज कर दिया है कि सुविधा को एक गलती से फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद रॉकेट द्वारा मारा गया था. संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मोरक्को 2020 में ट्रम्प प्रशासन की मध्यस्थता में इज़रायल के साथ अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले चार देशों में से थे. सऊदी अरब ने भी तुरंत विस्फोट की निंदा की, इसे “इज़रायली कब्जे वाले बलों द्वारा किया गया जघन्य अपराध” कहा.

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘बोझ, प्रैक्टिकल नहीं’, नागालैंड और मिजोरम के स्कूलों में क्यों हो रहा है संस्कृत का विरोध


 

share & View comments