बगदाद: ईरान ने एक बार फिर इराक की राजधानी पर रॉकेट से हमला किया है. बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में बुधवार को दो रॉकेट आकर गिरे. इस इलाके में अमरिकी मिशन समेत अन्य देशों के दूतावास स्थित हैं. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. बता दें कि ईरान ने जहां रॉकेट दागे हैं वह ग्रीन जोन है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
वहीं अमरिकी संसद में आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध करने से रोकने के लिए मतदान किए जाने हैं. हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप की शक्तियों में कटौती को लेकर सदन में मतदान कराएगा.
मिसाइल दागने के बाद ईरान बोला-हम इराक की संप्रभुता का सम्मान करते हैं
इराक में अमरिकी सैनिकों के ठिकानों पर मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने बुधवार को कहा कि वह इराक की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है. बुधवार तड़के हुए हमले को लेकर इराक ने कहा था कि वह ईरान के राजदूत को तलब करेंगे.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे गए पत्र में संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत माजिद तख्त रवांची ने कहा कि उनका देश ‘इराक की स्वतंत्रता, संप्रभुता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है.’
इस हमले में इराक या अमेरिका की सेना से कोई हताहत नहीं हुआ.
ईरान मिशन की ओर से जारी पत्र में राजनयिक ने कहा, ‘ इस अभियान में सैन्य प्रतिष्ठानों का निशाना बनाकर हमला किया गया था इसलिए किसी भी असैन्य व्यक्ति या क्षेत्र में स्थित असैन्य संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
पत्र में ईरान ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने को लेकर समर्पित है और वह युद्ध को बढ़ाना नहीं चाहता है. इराक के विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि वह ईरान के राजदूत को तलब करेंगे क्योंकि मिसाइल हमला इराक की संप्रभुता का उल्लंघन था.
इराक पिछले शुक्रवार को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले के मामले में अमरिकी राजनयिक को तलब कर चुका है.
बता दें कि इस हमले के लगभग 24 घंटे पहले तेहरान ने इराकी अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए थे. उन अड्डों पर अमरिकी बल और गठबंधन बल ठहरे हुए थे. सैन्य अड्डों पर हमले ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का अमरिका से बदला लेने के लिए किए गए थे.
ग्रीन जोन में हमले के बाद सुरक्षा सायरन बजने लगे.