scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशकीव में एक भारतीय छात्र गोलीबारी में हुआ घायल, रूसी हमले से यूक्रेन में ज़ैपसोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग

कीव में एक भारतीय छात्र गोलीबारी में हुआ घायल, रूसी हमले से यूक्रेन में ज़ैपसोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग

यूक्रेन के ज़ैपसोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी मिसाइल से हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बात की.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन के ज़ैपसोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट के पास रूसी मिसाइल से हमले के बाद इसमें आग लग गई है. खबर है कि यूक्रेन के अधिकारियों को प्लांट में घुसने से रूसी सेना के रोके जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से यूक्रेन के परमाणु स्थल पर आपातकालीन सहायता देने वालों को अनुमति देने की गुजारिश की है.

यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रवक्ता ने बातया है कि दक्षिणी यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में रूस के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करने के बाद प्रतिष्ठान में आग लग गयी है.

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मिलकर रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है.’

बाइडन ने संयंत्र की स्थिति की जानकारी लेने के लिए अमेरिकी ऊर्जा विभाग के परमाणु सुरक्षा के अवर सचिव और राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के प्रशासक से बातचीत भी की.

उधर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए हुई दूसरी समझौता बैठक भी बिफल हो गई है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने बताया कि, यूक्रेन रूस के साथ दूसरे दौर की बातचीत सफल नहीं रही है. दोनों देश तीसरे दौर की मुलाकात के लिए जल्द मिलेंगे. यूक्रेन और रूस मिलकर नागरिकों को निकालने और लड़ाई वाले क्षेत्रों में खाना और दवा पहुंचाने के लिए मानवीय गलियारे प्रदान करेंगे.

रूस लगातार यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए उसके सभी शहरों पर हमला जारी रखे हुए है.

इस बीच कीव में एक और भारतीय छात्र गोली लगने से घायल होने की खबर है. छात्र के घायल होने की खबर पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का कहना है, ‘हम कम से कम नुकसान में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को एयरलिफ्ट कराने की कोशिश कर रहे हैं.’

ज़ैपसोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने की फोटो ट्वीट करते हुए यूक्रेन में विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा, ‘रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, ज़ैपसोरिज़िया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है. इस संयंत्र में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा.’

कुलेबा ने ट्वीट कर बताया कि रूस के एनरहोदर शहर पर हमला करने के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुआं दिखाई दे रहा है.

एक सरकारी अधिकारी के हवाले से एएनआई ने लिखा है कि ज़ैपसोरिज़िया परमाणु संयंत्र की साइट के पास रेडिएशन हाई लेवल तक पहुंच गया है. यूक्रेन में कुल बिजली उत्पादन का 25% उत्पादन इस प्लांट से होता है

यूक्रेन के ज़ैपसोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से बात की. उन्होंने बताया कि रूसी मिसाइल से हमले के बाद प्लांट के पास आग लग गई. हालांकि, इससे प्लांट के आवश्यक उपकरणों को नुकसान नहीं पहुंचा है.


यह भी पढ़ें:यूएन में यूक्रेन-रूस संकट को लेकर भारत का आग्रह- ‘हिंसा को तत्काल खत्म करें’


बाइडन और जॉनसन ने की जेलेंस्की से बात

यूक्रेन के ज़ैपसोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी मिसाइल से हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बात की. दोनों नेताओं के बीच सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता पर भी बात हुई है. इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी जेलेंस्की से बात की.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की लापरवाह कार्रवाई अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है.उन्होंने कहा कि, ‘ब्रिटेन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि स्थिति और न बिगड़े.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की मांग करेंगे और ब्रिटेन इस मुद्दे को रूस और करीबी सहयोगियों के साथ तुरंत उठाएगा.

न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग को बुझाने जा रहे यूक्रेनी सैनिकों को रसियन फौज ने रोक दिया है.


यह भी पढ़ें: रूस ने कहा- यूक्रेन से भारतीय छात्रों, विदेशियों को निकालने के लिए 130 बसें भेजी जा रहीं


share & View comments