नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि यह भारत और पाकिस्तान के लिए जलवायु परिवर्तन पर मिलकर काम करने का समय है. उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर रोशनी डालते हुए यह आह्वान किया है जिसकी वजह से उनके देश में अभूतपूर्व बाढ़ आई है.
बिलावल इस समय कई द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए वाशिंगटन में हैं. उन्होंने शुक्रवार को पाकिस्तानी मीडिया के एक समूह को बताया कि उनके देश में बाढ़ की विभीषिका के कारण जो स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए ‘समय आ गया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर काम करें.’
बिलावल ने कहा, ‘हमारे देश का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न है. हर सात में से एक व्यक्ति (बाढ़ से पीड़ित है.) अगर हम जलवायु परिवर्तन से लड़ने की बात कर रहे हैं तो अमेरिका और चीन को साथ मिलकर काम करना चाहिए. हमें जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान को साथ मिलकर काम करने के बारे में विचार करना चाहिए.’
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के मुद्दे पर एक अन्य प्रश्न के जवाब में बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान भारत की स्थायी सदस्यता की उम्मीदवारी का विरोध करता रहेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद वीटो को खत्म करने के पक्ष में है.
यह भी पढ़ें: कुलीनतंत्र की गिरफ्त में फंसे यूक्रेन का राजनीतिक, आर्थिक हश्र दूसरे देशों के लिए चेतावनी की घंटी है