scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशअमेरिकी चुनाव की बहस में छाया भारत, ट्रंप बोले- भारत की हवा सबसे गंदी, कहा-मैं नहीं हूं सबसे अधिक रेसिस्ट

अमेरिकी चुनाव की बहस में छाया भारत, ट्रंप बोले- भारत की हवा सबसे गंदी, कहा-मैं नहीं हूं सबसे अधिक रेसिस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारत, रूस और चीन प्रमुख मुद्दा बना हुआ है. शुक्रवार सुबह हुई प्रेसिडेंशियल बहस में ट्रंप ने जहां भारत और रूस को वायुप्रदूषण के हिसाब से सबसे अधिक गंदा देश कहा वहीं जो बाइडन ने ट्रंप को कोरोना से निपटने में नाकाम बताया.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अंतिम आधिकारिक बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) हुई. इस बहस के दौरान जहां कोरोना संक्रमण को लेकर ट्रंप और जो बाइडेन के बीच तीखी बहस के दौरान ट्रम्प के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण बाइडेन आमने-सामने बहस करने को लेकर चिंतित थे.

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. ऑनलाइन बहस से ट्रम्प के इनकार करने के बाद 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी बहस को रद्द कर दिया गया था.

भारत गंदी हवा वाला देश

इससे पहले, दोनों नेताओं के बीच पिछले महीने हुई पहली बहस काफी गर्मागर्म रही थी, जिसमें कोविड-19, नस्ली भेदभाव, अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उठाए गए थे.

भारतीय समयानुसार आज सुबह हुई आखिरी बहस में एकबार फिर जलवायु परिवर्तन से लेकर, कोविड-19 और नस्लभेद जैसे मुद्दे छाए रहे. इस दौरान ट्रंप ने भारत का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड ख़राब रहा है.

ट्रंप ने कहा, हमने स्वच्छ हवा के लिए कई नियम बनाए हैं.’ इस दौरान उन्होंने बाइडन पर हमला बोलते हुए कहा, साफ़ हवा की बात मैं बाइडन से कहीं अधिक जानता हूं. अमरीका में कार्बन उत्सर्जन सबसे कम है. भारत, चीन और रूस को देखिए, उन्होंने हवा ज़्यादा ख़राब की है. वो जलवायु परिवर्तन की इस लड़ाई में रिकॉर्ड ख़राब कर रहे हैं.’

बाइडन ने जवाब देते हुए कहा, ‘क्लाइमेट चेंज दुनिया में बहुत बड़ा मुद्दा है लेकिन ट्रम्प इसे हमेशा से मजाक में लेते हैं जबकि यह पूरी मानवता के लिए ख़तरा बना हुआ है. हमने इस पर योजना तैयार की है. इसके जरिए नौकरियां भी दी जाएंगी. हम ऑयल एनर्जी की जगह रिन्यूवल एनर्जी पर फ़ोकस करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें: अमेरिका ने ताइवान को एक अरब डॉलर से अधिक के हथियार बेचने मंजूरी दी, बढ़ सकता है चीन से तनाव


कोरोना की रोकथाम अहम मुद्दा

तीसरी बहस के दौरान ट्रम्प ने कोविड-19 का टीका ‘तैयार’ होने का दावा किया और कहा कि ‘कुछ सप्ताह’ में इसकी घोषणा की जाएगी. राष्ट्रपति ने कहा, ‘ हमारे पास टीका है, जो आने वाला है .. तैयार है. इसकी कुछ सप्ताह में घोषणा की जाएगी और इसे वितरित किया जाएगा.’

ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में अच्छा काम किया है और देश को ‘उसके साथ रहने की आदत डालनी होगा’.इस पर बाइडेन ने कहा कि ट्रम्प के पास कोई योजना नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘वह (ट्रम्प) हमेशा कहते हैं कि लोग इसके साथ जीना सीख रहे हैं. लोग इसके साथ मरना सीख रहे हैं.’

बाइडेन ने कहा, ‘ मैं इससे निपटूंगा. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि हमारे पास इसके लिए कोई योजना हो.’

अमेरिकी विश्वविद्यालय ‘जॉन हॉपकिन्स’ के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 के 80 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,23,000 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.


य़ह भी पढ़ें: ओबामा ने ट्रम्प पर तीखा हमला किया, मतदाताओं से बाइडेन को जिताने की अपील की


(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments