वाशिंगटन: भारत और अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग प्रगाढ़ करने, रक्षा व्यापार बढ़ाने, शांतिपूर्ण हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए समान समझ वाले देशों जैसे जापान के साथ समन्वय बढ़ाने और आंतकवाद के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के लिए सहमत हो गए हैं.
भारत और अमेरिका के बीच दूसरी ‘टू प्लस टू’ वार्ता यहां विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में बुधवार को हुई.
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने भारत के अपने समकक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में मेजबानी की.
भारत और अमेरिका के बीच दूसरी ‘टू प्लस टू’ वार्ता के बाद विदेश मंत्री पोम्पिओ ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज की यह वार्ता पिछले साल हुई प्रगति पर आधारित है. हमने अंतरिक्ष में खोज, रक्षा तथा औद्योगिक समन्वय जैसे क्षेत्रों में नए समझौते किए हैं.’
पोम्पिओ ने कहा, ‘हम अपने दोनों देशों के सांसदों के लिए एक नया एक्सचेंज प्रोग्राम स्थापित करने पर सहमत हुए हैं. हम अपने देशों के इनोवेटर्स के लिए इंटर्नशिप में मदद करने के लिए नई पहल कर रहे हैं और हम आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए भारत के गठबंधन का समर्थन करते हैं.’
इस संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पोम्पिओ के साथ सिंह, जयशंकर और एस्पर भी मौजूद थे. पोम्पिओ ने कहा, ‘आज हमने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय चुनौतियों पर बेहतरीन और जीवंत चर्चा की. हम हिंद -प्रशांत में सुरक्षा तथा दुनिया भर में सुरक्षा के भारत के विचार का आदर करते हैं.’
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टू प्लस टू वार्ता को सफल बताया.
दोनो देशों के द्विपक्षीय रिश्तों में प्रगाढ़ता लाई जा रही है. व्यापार संधि के अलावा दोनो देश अपना आतंकवाद रोधी सहयोग भी बढ़ा रहे हैं. पिछले 24 महीनो में अमरीका से कच्चे तेल और एलएनडी का निर्यात 6 बिलियन डॉलर से बढ़ गया है. ये दोनों देशो के लिए अच्छा है.
पोम्पिओ मे कहा कि दोनो देशों ने अफ्गानिस्तान के भविष्य की चर्चा की जो दोनो के लिए महत्वपूर्ण है. साथ ही ईरान के नेतृत्व को ज़िम्मेदार नेतृत्व की तरह व्यवहार करने का दबाव की रणनीति क्यों ज़रूरी है की चर्चा की.
चीन की 5जी तकनीक और उससे सामरिक सुरक्षा पर खतरे की चर्चा भी हुई.
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमने अफ्गानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और हिंद महासागर क्षेत्र की चर्चा की. हमने बताया कि पाकिस्तानी नेतृत्व से लगातार आ रहे युद्धरत और चरमपंथी बयान शांति में बाधक है.’
भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देश ग्लोबल स्ट्रेटैजिक पार्टनरशिप के तहत काम कर रहे हैं. हम रिश्तों को और भी बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. सिंह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने सीओएमसीएएसए, एलईएमओए समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. हम भारत और अमेरिका के बीच रक्षा मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में काम करने की तरफ बढ़ रहे हैं.
विदेश मंत्री ने वार्ता के दौरान आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया. इस पर माइक पोम्पियो ने कहा कि हम भारत सरकार के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर मिलकर काम करने को तैयार हैं. चाहे ये आतंकवाद पाकिस्तान से प्रायोजित हो या कहीं बाहर से. हम अमेरिकी लोगों को आतंक के कहर से बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और इसी तरह हम अपने लोकतांत्रिक दोस्त भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. और हम इसे आगे जारी रखेंगे.
माइक पोम्पियो ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उनके नेतृत्व में किए जाने वाले कामों की प्रशंसा करता हूं.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)