scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशइमरान खान की पूर्व पत्नी ने कहा- उन्हें द कपिल शर्मा शो में शामिल हो जाना चाहिए

इमरान खान की पूर्व पत्नी ने कहा- उन्हें द कपिल शर्मा शो में शामिल हो जाना चाहिए

भारत को खुद्दार कौम कहने के लिए रेहम खान ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा है कि इमरान खान के पास कॉमेडी करने का टैलेंट है इसलिए वह द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू का बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.

रेहम खान अक्सर पूर्व क्रिकेटर इमरान की आलोचना करती देखी जाती हैं.

भारत को खुद्दार कौम कहने के लिए रेहम खान ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाना चाहिए.

पाकिस्तानी रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह भावुक हो गए. मुझे लगता है भारत को उनके लिए जगह बनानी चाहिए. मुझे लगता है कि वह अपनी पर्फॉमेंस से ऑस्कर जीत सकते हैं.’

जब उनसे पूछा गया कि इमरान खान को हीरो को रोल करना चाहिए या विलेन का तो रेहम खान कहा, ये तो उन पर ही निर्भर करता है.बॉलीवुड में हीरो विलेन बन जाते हैं और विलेन ज्यादा मशहूर हो जाते हैं लेकिन मुझे लगता है कि इमरान के पास कॉमेडिक टैलेंट भी है.. अगर कुछ नहीं तो फिर कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह तो खाली है और अब तो ये भी शेरो-शायरी में काफी रूचि रखते हैं.

रेहन खान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान आज अपना पहला भाष देंगे.


यह भी पढ़ें : मोदी बेशक लोकप्रिय हैं लेकिन सर्वशक्तिशाली नहीं, केंद्र-राज्य के रिश्तों का बेहतर होना जरूरी


 

share & View comments