scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में PTI नेता फवाद चौधरी हुए गिरफ्तार, इमरान खान के अरेस्ट की भी लग रहीं अटकलें

पाकिस्तान में PTI नेता फवाद चौधरी हुए गिरफ्तार, इमरान खान के अरेस्ट की भी लग रहीं अटकलें

चौधरी को इन अटकलों के बीच गिरफ्तार किया गया है कि सरकार पीटीआई के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के अधिकारियों ने देश में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पार्टी नेता फर्रुख हबीब ने बताया कि चौधरी को लाहौर में उनके आवास से हिरासत में लिया गया.

हबीब ने ट्वीट किया, ‘यह इम्पोर्टेड गवर्नमेंट पागल हो गयी है.’

पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ वीडियो भी डाले गये जिनमें पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रही हैं और पार्टी ने दावा किया कि इनमें पुलिस चौधरी को गिरफ्तार कर के ले जा रही है.

चौधरी को इन अटकलों के बीच गिरफ्तार किया गया है कि सरकार पीटीआई के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इन अटकलों के बाद खान के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जमा हो गये.

चौधरी की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है जहां इमरान खान के नेतृत्व में विपक्ष मध्यावधि चुनाव कराने की मांग कर रहा है.

पाकिस्तान में आम चुनाव अगस्त में होने हैं. हालांकि, खान तुरंत चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: लखनऊ के हज़रतगंज में रिहायशी इमारत ढहने से सात लोग जख्मी, किसी की मौत नहीं


share & View comments