scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अब सीनेट में चलेगा महाभियोग

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अब सीनेट में चलेगा महाभियोग

सत्ता के दुरुपयोग और संसद के काम में अवरोध पैदा करने के आरोप में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग अब सीनेट में चलेगा.

Text Size:

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ संसद के निचले सदन में चल रही महाभियोग की कार्यवाही को ऊपरी सदन सीनेट भेजने के पक्ष में सांसदों ने बुधवार को वोट किया.

सत्ता के दुरुपयोग और संसद के काम में अवरोध पैदा करने के आरोप में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग अब सीनेट में चलेगा.

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही सीनेट में चलाए जाने के पक्ष में 228 सांसदों ने जबकि विपक्ष में 193 सांसदों ने वोट दिया.

बता दें, प्रतिनिधि सभा ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया के दो आर्टिकल्स पारित किए थे. महाभियोग, सत्ता के दुरुपयोग का पहला आर्टिकल 197 के मुकाबले 230 वोटों से पास हुआ था, जो कि पार्टी लाइन के खिलाफ था. दूसरे आर्टिकल में 198 के मुकाबले 229 वोट पड़े थे.

व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था अमेरिकी लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं के लिए अथक परिश्रम करते रहेंगे, क्योंकि जिस दिन से उन्होंने पदभार संभाला था, वह उन्हीं के लिए काम कर रहे हैं.

प्रस्ताव पर ट्रंप ने बयान दिया था. उन्होंने कहा है, ‘अमेरिकी लोकतंत्र के लिए यह खुलेआम युद्ध की घोषणा है.’ उन्होंने स्पीकर नैंसी पेलोसी से मांग की है कि वह तुरंत इस प्रस्ताव को रोकें.

गौरतलब है कि ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग कर यूक्रेन के 2020 के आम चुनावों में उनके संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन पर बदनाम करने का दबाव बनाया था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments