scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमविदेश'इस सबका जिम्मेदार मैं'; लोगों की छंटनी पर ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोरसी ने मांगी माफी

‘इस सबका जिम्मेदार मैं’; लोगों की छंटनी पर ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोरसी ने मांगी माफी

सैन फ्रांसिस्को स्थित सोशल मीडिया दिग्गज में बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद, डोरसी ने जोर देकर कहा कि हर किसी की वर्तमान स्थिति के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया था और उन्हें पता था कि बहुत से लोग उनसे 'नाराज' थे.

Text Size:

वाशिंगटन: ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ, जैक डोर्सी ने शनिवार को उन लोगों से माफी मांगी जो वर्तमान में ट्विटर में काम कर रहे थे और जिनकी एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट के अधिग्रहण के बाद से छंटनी कर दी गई.

सैन फ्रांसिस्को स्थित सोशल मीडिया दिग्गज में बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद, डोरसी ने जोर देकर कहा कि हर किसी की वर्तमान स्थिति के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया था और उन्हें पता था कि बहुत से लोग उनसे ‘नाराज’ थे. उन्होंने ‘कंपनी को बहुत तेज़ी से विकसित करने’ करने के लिए खेद व्यक् करते हुए कहा कि ‘ट्विटर पर अतीत और वर्तमान काफी मजबूत और लचीला हैं.’

उन्होंने कहा कि चाहे जितना भी कठिन क्षण क्यों न हो कोई न कोई रास्ता निकल ही आता है. मुझे पता है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज़ हैं. हर किसी के इस स्थिति में होने की मैं जिम्मेदारी लेता हूं, मैंने कंपनी का आकार बहुत तेज़ी से बढ़ाया. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.’

ट्विटर के लिए काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए उन्होंने अपना आभार और प्यार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं उन सभी के लिए आभारी हूं, और प्यार करता हूं, जिन्होंने कभी भी ट्विटर पर काम किया है.’

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के चार सह-संस्थापकों में से एक डोरसी ने इस महीने एक साल पहले सीईओ का पद छोड़ दिया था.

डोरसी ने एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदेने के कुछ ही हफ्तों बाद ब्लूस्काई नामक एक सोशल मीडिया बिजनेस बनाया, जो एक नए प्रकार का विकेन्द्रीकृत नेटवर्क है जो उपयोगकर्ताओं और डेवलपर्स को अधिक पावर देने का दावा करता है.


यह भी पढ़ेंः पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ‘विद्युतीकरण’? अगले 3 सालों में 8 हजार बसें चलाने की दिल्ली सरकार की योजना


 

share & View comments