scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशहाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर भारत के फैसले के बाद ट्रंप ने भारतीयों का किया शुक्रिया, कहा-इसे भुलाया नहीं जाएगा

हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर भारत के फैसले के बाद ट्रंप ने भारतीयों का किया शुक्रिया, कहा-इसे भुलाया नहीं जाएगा

दुनियाभर में अबतक कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने से 88 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है और 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि तीन लाख दो हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.

Text Size:

वाशिंगटन/ न्यूयार्क/ पेरिस: कोरोनासंक्रमण के मामले अमेरिका में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जैसा कि पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति देशवासियों को बार-बार कह रहे थे कि आने वाले दो हफ्ते बहुत कठिन होने वाले हैं तैयार रहें, वो हफ्ता अब अमेरिका में शुरू हो चुका है. अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण की वजह से लगातार दूसरे दिन 2000 लोगों की मौत हुई है, यहां अब तक करीब 14,000 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों की संख्या चार लाख से अधिक हो गई है.

हम याद रखेंगे

कोविड-19 के इलाज के लिए जूझने के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. इस दवा को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है.

ट्रम्प ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने जिस चीज के लिए उनसे अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार हैं. हम इसे याद रखेंगे.’

इससे पहले ट्वीट कर ट्रम्प ने मोदी की उनके मजबूत नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और कहा कि संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है. एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया. इसे भुलाया नहीं जाएगा.’

ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लड़ाई में न केवल भारत बल्कि मानवता की मदद में आपके मजबूत नेतृत्व के लिए शुक्रिया.’ यह ट्वीट वायरल हो गया और उसे 60,000 बार रीट्वीट किया गया तथा दो लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया.

बुधवार रात तक 14,600 से अधिक अमेरिकियों ने इस संक्रामक रोग के कारण अपनी जान गंवा दी और 4.3 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोनासंक्रमण की वजह से अमेरिकी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. जिसकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति का गुस्सा विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी फूटा है. ट्रंप ने कल जहां डब्ल्यूएचओ को दिए जाने वाले फंड को रोके जाने की बात कही वहीं उन्होंने बुधवार को फिर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 जनवरी को एक बयान दिया कि मानव-से-मानव संक्रमण नहीं था, जबकि वहां था. उन्होंने मेरी कड़ी आलोचना की जब मैंने कहा कि हम चीन से आने वाली उड़ानों को बंद करने जा रहे हैं. कई मायनों में, वे गलत रहे हैं.

कोरोनावायरस से दुनिया में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अगर ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनियाभर में अबतक 88 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है और 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि तीन लाख दो हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.

वहीं अकेले अमेरिका के न्यूर्याक में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गयी . एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकडा है. न्यूयार्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने इसकी जानकारी दी .

कुओमो ने आगाह किया है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ सकती है . कोरोना वायरस पर नियमित ब्रीफिंग में उन्होंने बुधवार को कहा, दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है . दुखद समाचार असल में भयानक है . मरने वालों की संख्या एक दिन में अबतक सबसे अधिक है . यह संख्या 779 तक पहुंच गयी है . आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ रही है और यह नयी उंचाई तक पहुंच गयी है .

मंगलवार को न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 731 लोगों की मौत हो गयी थी जो उस दिन तक सर्वाधिक थी .

कुओमो ने कहा कि 9—11 के आतंकवादी हमले में 2753 लोग मारे गये थे जबकि कोरोना वायरस के कारण न्यूयार्क में 6268 लोगों की मौत हो चुकी है .

पिछले 24 घंटों में फ्रांस में कोरोना वायरस से 541 मौतें

आठ अप्रैल (एएफपी) फ्रांस में बुधवार को कोविड-19 से अस्पताल में 541 लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 10,869 तक पहुंच गया.

शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमन ने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल 7,148 लोगों की हालत गंभीर है और वे गहन चिकित्सा में हैं.

उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण बुधवार को नर्सिंग होमेां से कोई आधिकारिक दैनिक आंकड़ा प्राप्त नहीं पाया जिससे कुल मृतक संख्या की घोषणा नहीं की जा सकती .

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments