scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमविदेशलेबनान के बेरूत पोर्ट पर बड़ा धमाका- कम से कम 73 लोगों की मौत, हजारों घायल

लेबनान के बेरूत पोर्ट पर बड़ा धमाका- कम से कम 73 लोगों की मौत, हजारों घायल

लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने बताया है कि यह विस्फोट बंदरगाह पर 2700 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुआ है.

Text Size:

बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें बंदरगाह का एक बड़ा हिस्सा और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसमें कम से कम 73 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 3700 लोग घायल हो गए हैं. एएफपी न्यूज एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाल से यह जानकारी दी है.

वहीं लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने बताया है कि यह विस्फोट बंदरगाह पर 2700 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुआ है.

वहीं इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि विस्फोट के कई घंटे बाद भी एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं. वहीं सेना के हेलीकॉप्टर पोर्ट पर लगी आग को बुझाने में मदद कर रहे हैं.

विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है. इस विस्फोट से आग लग गई, कारें पलट गईं और खिड़कियों और दरवाजें के शीशे टूट गए.

लेबनान के सामान्य सुरक्षा के प्रमुख अब्बास इब्राहिम ने कहा कि हो सकता है कि धमाका अत्यधिक विस्फोटक सामग्री से हुआ हो,जिसे कुछ समय पहले एक जहाज से जब्त किया गया था और बंदरगाह पर रखा गया था. स्थानीय टेलीविजन चैनल एलबीसी ने कहा कि यह सामग्री सोडियम नाइट्रेट थी.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. Sabhi mritkon ko meri vinamrata shradhanjali. Prabhu unki aatma ko shanti pradaan karein. Agar ye Atankvadi ghatna hai to ye bahaduri galat aur kayrana harkat hai. Inko fanshi de deni chahiye turant.

Comments are closed.