scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश का निधन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश का निधन

जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश का 94 वर्ष का आयु में ह्यूस्टन में निधन हो गया. उनके प्रवक्ता जिम मैकग्रैथ ने इसकी जानकारी दी.

वह देश के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पिता थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, उनका निधन शुक्रवार रात को हुआ. लगभग आठ महीने पहले ही उनकी पत्नी बारबरा बुश (73) का निधन हुआ था.

उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, बुश पार्किं सन बीमारी से पीड़ित थे, जिस वजह से वह बीते कुछ सालों में व्हीलचेयर या मोटोराइज्ड स्कूटर का इस्तेमाल करते थे.

वह बीते कुछ महीनों से अस्पताल में बार-बार भर्ती भी हो रहे थे. अप्रैल में उनकी पत्नी के निधन के एक दिन बाद उनके खून में फैले संक्रमण का इलाज किया गया था.

रिपब्लिकन बुश 1989 से 1993 तक देश के राष्ट्रपति रहे. बुश कुशल नौकरशाह और राजनयिक थे.

उनके बेटे, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रवक्ता ने उनका यह बयान ट्विटर पर जारी किया, ‘जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं यह घोषणा करने के लिए दुखी हैं कि 94 अद्भुत वर्षों के बाद हमारे प्रिय पिताजी की मृत्यु हो गई है.’ उन्होंने कहा कि जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश एक सदचरित्र व्यक्ति और सर्वश्रेष्ठ पिता थे.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ )

share & View comments