करुइजावा (जापान) : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती की धमकी को सात देशों के समूह (जी-7) ने निंदा करते हुए कहा कि यह ‘अस्वीकार्य’ है. जी-7 द्वारा जारी बयान में बात सामने आई है.
बयान के मुताबिक, ‘राष्ट्रपति पुतिन की सामरिक परमाणु हथियारों की बेलारूस में तैनात करने की घोषणा की निंदा करते हुए जी-7 के विदेश मंत्रियों ने कहा कि रूस की गैरजिम्मेदाराना परमाणु हथियारों को लेकर बयानबाजी अस्वीकार्य है.’ करुइजावा, नागानो में जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में बयान सामने आया है.
इसमें कहा गया है, ‘इसके अलावा, ये देश रूस पर प्रतिबंधों के साथ-साथ किसी तीसरी पार्टी द्वारा हथियारों की सप्लाई को रोकने लिए समन्वय बनाने की मजबूती पर सहमत हुए.’
इससे पहले, पुतिन ने रूस की सीमा और पड़ोस के सहयोगी की सरजमी पर सामरिक परमाणु हथियारों के तैनात करने योजना के बारे में बयान दिया था, एबीसी न्यूज ने यह खबर दी थी.
पुतिन ने कहा था कि बेलारूस में सामरिक परमाणु हाथियारों के भंडारण के लिए निर्माण सुविधा 1 जुलाई तक पूरी हो जाएगी, उन्होंने कहा था कि रूस परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम बनाते हुए बेलारूसी युद्धक विमानों को आधुनिक बनाने में मदद की है.
दोनों पड़ोसी करीब आर्थिक, राजनीतिक और मिलिट्री संबंधों को बढ़ाने को लेकर सहमत हुए हैं. रूस यूक्रेन पर आक्रमण करने और सैन्य दस्तों व हथियारों को वहां बनाए रखने के लिए बेलारूस की सीमा क्षेत्र का इस्तेमाल करता है.
बेलारूस, नाटो सदस्यों लाटविया, लिथुआनिया और पोलैंड की 1250 किमी. की सीमा को साझा करता है. सामरिक परमाणु हथियारों, जो कि लड़ाई के मैदान में लंबी दूरी की सामरिक मिसाइलों में फिट किए गए परमाणु हथियारों की तुलना में कम दूरी तक दुश्मन की सैन्य टुकड़ी और हथियारों को नष्ट करने पूरे शहर को मिटाने में सक्षम होते हैं.
रूस के सामरिक परमाणु हथियारों की बेलारूस में तैनाती उसे यूक्रेन व पूर्वी और मध्य यूरोप के नाटो सदस्यों के संभावित लक्ष्यों के नजदीक ले जाएगी.
बेलारूस में रूसी राजदूत ने भी इसकी पुष्टि की कि मॉस्को यूक्रेन युद्ध को लेकर यूएस के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच नाटो के साथ लगने वाली बेलारूस सीमा के नजदीक सामरिक परमाणु हथियारों को तैनात करेगा, लॉस एंजेल्स टाइम्स के हवाले से यह खबर सामने आई है.
राजदूत बोरिस ग्रिज़लोव ने रविवार को बेलारूस के सरकारी चैनल से कहा कि रूसी परमाणु हथियारों को हमारे संघीय राज्य के पश्चिमी सीमा तक ले जाए जाएगा, लेकिन उन्होंने सटीक जगह की जानकारी नहीं दी.
उन्होंने व्लादिमीर पुतिन के फैसले की पश्चिम द्वारा आलोचना कनरे पर कहा कि, ‘यह हमारी रक्षा क्षमता को बढ़ाएगा, और इसे यूरोप व अमेरिका के सारे शोर के बावजूद किया जाएगा.’
यह भी पढ़ें : ISRO माइक्रोग्रैविटी पर रिसर्च करने के लिए सिविल साइंटिस्ट और डॉक्टरों को अंतरिक्ष में भेजना चाहता है