नई दिल्ली : फ्रांस ने ट्विटर से मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के ट्वीट पर कार्यवाई की मांग की है. फ्रांस के डिजिटल और टेलीकम्युनिकेशन मंत्री सेड्रिक ओ ने कहा कि उन्होंने कल रात फ्रांस में ट्विटर के मेनेजिंग डायरेक्टर से महातिर मोहम्मद के अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की. अगर ट्विटर ने ऐसा नहीं किया तो उसे भी हत्या के आह्वान का साथी माना जाएगा.
I just spoke with the MD of @TwitterFrance. The account of @chedetofficial must be immediately suspended. If not, @twitter would be an accomplice to a formal call for murder.
— Cédric O (@cedric_o) October 29, 2020
महातिर मोहम्मद ने फ्रांस के राष्ट्रपति के इस्लाम पर दिए बयान पर सिलसिलेवार ट्वीट कर उसकी भर्त्सना की थी साथ ही धर्म की रक्षा की बात कही. उनका कहना था कि फ्रांस के इतिहास में लाखों मुसलमानों की हत्या की गई थी पर मुसलमानों ने आंख के बदले आंख का कानून नहीं अपनाया, क्योंकि आपने मुसलमानों और उनके धर्म को एक आदमी के गुस्से में की गई हत्या का जिम्मेदार बताया है. मुसलमानों को अधिकार है कि वो फ्रांसीसी लोगों को सज़ा दें. खाली फ्रांस के सामान के बॉयकॉट से बात नहीं बनेगी.
RESPECT OTHERS
1. A teacher in France had his throat slit by an 18-year-old Chechen boy. The killer was angered by the teacher showing a caricature of Prophet Muhammad. The teacher intended to demonstrate freedom of expression.
— Dr Mahathir Mohamad (@chedetofficial) October 29, 2020
आपको याद होगा कि हाल में पैरिस में एक टीचर सेमुअल पैटी का सर कलम कर दिया गया था. ऐसा करने वाला एक चेचन मूल का 18 साल का युवा अब्दुल्ला एंजोरोव चथा जो कि इस टीचर के पैगम्बर का कार्टून दिखाने से आहत था. पुलिस ने हमले के बाद उसको मार गिराया था और उसके बाद पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की. गुरुवार को दक्षिणी फ्रांस के नीस शहर में भी एक चर्च में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें : चर्च के बाहर फ्रांस के नीस शहर में तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या, मेयर ने कहा- यह आतंकवादी घटना है
फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों ने इन आतंकी घटनाओं पर जीरो टोलरेंस की बात कही थी. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने दुनिया भर में इस्लाम को संकट में बताया था इसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने मैक्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाया था. इस घटना के बाद से कई देशों के मुसलमान फ्रांस का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मिस्र, अल्जीरिया, जॉर्डन, सऊदी अरब, यूके, कुवैत, कतर, फिलिस्तीन और तुर्की सहित तमाम देशों में मैक्रोन की आलोचना की है.
I strongly condemn the recent terrorist attacks in France, including today's heinous attack in Nice inside a church. Our deepest and heartfelt condolences to the families of the victims and the people of France. India stands with France in the fight against terrorism.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
वहीं, भारत ने भी इस मामले के निंदा की थी. मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि फ्रांस के गिरिजाघर में हुए हमले सहित हाल के दिनों में वहां हुई आतंकवादी घटनाओं की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.’ उन्होंने कहा था कि पीड़ित परिवारों और फ्रांस की जनता के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है.’
Bharat ko bhi sabhi aakankiyo our dharm our desh k khelaf bolne walo par franc ki Tarah karayawahi karni chaheye