scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमविदेशफ्रांस में चाकू से किए गए हमले में छह बच्चों समेत एक वयस्क घायल, हमलावर गिरफ्तार

फ्रांस में चाकू से किए गए हमले में छह बच्चों समेत एक वयस्क घायल, हमलावर गिरफ्तार

फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने एक ट्वीट में कहा कि फ्रांस के एनेसी शहर में गुरुवार को चाकू से किए गए हमले में बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए.

Text Size:

नई दिल्ली: फ्रांस के एनेसी शहर में में एक व्यक्ति ने गुरुवार को छह छोटे बच्चों और एक वयस्क सहित आठ लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने एक ट्वीट में कहा कि फ्रांस के एनेसी शहर में गुरुवार को चाकू से किए गए हमले में बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए.

गेराल्ड डर्मैनिन ने आगे कहा कि पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया है. उन्होंने ट्वीट किया, “एनेसी के एक चौक में एक हथियारबंद व्यक्ति ने चाकू से हमला कर बच्चों समेत कई लोगों को घायल कर दिया.”

सीएनएन के अनुसार, पुलिस ने तेजी से हस्तक्षेप करके व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले जनवरी में पेरिस गारे डू नॉर्ड ट्रेन स्टेशन पर चाकू से किए गए हमले में कई लोग घायल हो गए थे. फ्रांस के रेल ऑपरेटर सोसाइटी नेशनले डेस केमिन्स डे फेर फ्रेंकिस (एसएनसीएफ) ने ट्वीट किया, पुलिस ने एक पर गोलियां चलाईं, जिसने पेरिस के मध्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों पर हमला कर घायल कर दिया.

फ्रांस के रेल ऑपरेटर सोसाइटी नेशनले डेस केमिन्स डे फेर फ्रेंकिस (एसएनसीएफ) ने ट्वीट किया, पुलिस ने एक ‘खतरनाक व्यक्ति’ पर गोलियां चलाईं, जिसने पेरिस के मध्य रेलवे स्टेशन यात्रियों को घायल कर दिया.

पुलिस ने इस हमले में कई लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. आंतरिक मंत्री जेरार्ड डर्मैनिन ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि संदिग्ध को पुलिस ने ढेर कर दिया.

एसएनसीएफ ने यह कहते हुए ट्वीट किया कि आपातकालीन सेवाओं ने हस्तक्षेप किया और हमलावर को गोली मार दी गई.


यह भी पढ़ें: ‘पहले शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए, फिर कुकर में उबाला’, मुंबई में लिव-इन पार्टनर ने दिखाई हैवानियत


share & View comments