नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे हैं. शनिवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. उनका इलाज लाहौर के एक अस्पताल में किया जा रहा है. बता दें कि वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले दिनों उनके खून में प्लेटलेट्स कम होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Pakistani media: Former Prime Minister Nawaz Sharif suffers minor heart attack, at Services hospital in Lahore. (file pic) pic.twitter.com/xECm9u6E4T
— ANI (@ANI) October 26, 2019
भ्रष्टाचार के मामले में लाहौर की लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं नवाज शरीफ के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके शरीर में प्लेटलेट्स कम होने का कारण उनको जहर देना भी हो सकता है. हुसैन इन दिनों लंदन में रह रहे हैं. हुसैन ने अपने पिता के खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगाया है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार नवाज़ शरीफ के शरीर में प्लेटलेट्स की कमी है.
पीएमएल (एन) अध्यक्ष और नवाज के छोटे भाई शाहबाज शरीफ ने मंगलवार को नवाज से मुलाकात करने के बाद ट्वीट किया था, ‘मैंने आज अपने भाई से मुलाकात की. मुझे उनकी तेजी से बिगड़ती हालत की बहुत चिंता हो रही है. सरकार को उदासीनता छोड़ उनके स्वास्थ्य को देखना चाहिए. मैं पूरे देश से मियां साहिब के लिए दुआ करने की अपील करता हूं.’
Visited my brother Nawaz Sharif in hopspital earlier today. I am gravely concerned & worried on his fast deteriorating health condition. The government must shun its apathy & attend to his serious health issues. I appeal to the nation to pray for Mian sahib.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 22, 2019
बता दें कि नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम शरीफ को भी बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरियम को लाहौर सर्विसिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मरियम नवाज को पंजाब सरकार ने अपने पिता नवाज को देखने के लिए पैरोल दी थी. पहले मरियम ने कहा था कि उन्हें अपने पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है.