scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम शरीफ को भी बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरियम को लाहौर सर्विसिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं. भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं. लेकिन जेल में उनकी तबियत काफी खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नवाज़ शरीफ के बेटे ने आरोप लगाया है कि नवाज शरीफ के शरीर में प्लेटलेट्स कम होने का कारण उनको जहर देना भी हो सकता है. हुसैन इन दिनों लंदन में रह रहे हैं. हुसैन ने अपने पिता के खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगाया है.

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार नवाज़ शरीफ के शरीर में प्लेटलेट्स की कमी है.

नवाज़ शरीफ को कोट लखपत जेल में रखा गया था. तबियत खराब होते ही उन्हें अस्पताल में सिफ्ट कर दिया गया था. वहीं डॉक्टर की एक टीम उनकी जांच कर रही है.

रेहम खान ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘नवाज शरीफ काफी बीमार है. कोई मानवाधिकार नहीं है और न ही कोई लोकतंत्र है.’

 

पाकिस्तान सरकार के मुख्य प्रवक्ता फिरदौस अवान ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब सरकार को नवाज शरीफ की अच्छे से इलाज करने के निर्देष दिए हैं.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री ने पंजाब सरकार से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने यह भी कहा कि इमरान ने शरीफ के लिए प्रार्थना की और उनके जल्द ठीक हो जाने की दुआ की है.’

बता दें कि नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम शरीफ को भी बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरियम को लाहौर सर्विसिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मरियम नवाज को पंजाब सरकार ने अपने पिता नवाज को देखने के लिए पैरोल दी थी. पहले मरियम ने कहा था कि उन्हें अपने पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

अमहद नूरानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह एक आपातकालीन अपील है कि अमनेस्टी इंटरनेशनल नवाज शरीफ की जान को बचाए. उन्होंने लिखा कि कुछ खबरें आ रही हैं कि जेल में उन्हें जहर दिया गया था. उन्हें बचाने के लिए अपनी आवाज उठाएं.’

नवाज़ शरीफ को लेकर ट्वीटर पर भी बहस शूरू हो गई है. उनकी तबियत को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही हैं.

share & View comments