नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं. भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं. लेकिन जेल में उनकी तबियत काफी खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नवाज़ शरीफ के बेटे ने आरोप लगाया है कि नवाज शरीफ के शरीर में प्लेटलेट्स कम होने का कारण उनको जहर देना भी हो सकता है. हुसैन इन दिनों लंदन में रह रहे हैं. हुसैन ने अपने पिता के खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगाया है.
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार नवाज़ शरीफ के शरीर में प्लेटलेट्स की कमी है.
नवाज़ शरीफ को कोट लखपत जेल में रखा गया था. तबियत खराब होते ही उन्हें अस्पताल में सिफ्ट कर दिया गया था. वहीं डॉक्टर की एक टीम उनकी जांच कर रही है.
रेहम खान ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘नवाज शरीफ काफी बीमार है. कोई मानवाधिकार नहीं है और न ही कोई लोकतंत्र है.’
#NawazSharif is extremely critical atm while reports coming in from Services hospital that Police has been directed by Imran Khan’s Government to take Maryam Nawaz back to Lakhpat Jail immediately. No decency. No human rights. No democracy!!! @UN @amnesty @hrw @FCOHumanRights
— Reham Khan (@RehamKhan1) October 24, 2019
पाकिस्तान सरकार के मुख्य प्रवक्ता फिरदौस अवान ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब सरकार को नवाज शरीफ की अच्छे से इलाज करने के निर्देष दिए हैं.
ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री ने पंजाब सरकार से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने यह भी कहा कि इमरान ने शरीफ के लिए प्रार्थना की और उनके जल्द ठीक हो जाने की दुआ की है.’
وزیراعظم عمران خان نے محمد نواز شریف کی صحت کے متعلق پنجاب حکومت سے تفصیلات طلب کی ہیں۔متعلقہ حکام کو ہدایت دی ہیں کہ ان کے خاندان کے افراد کی منشاء کے مطابق انھیں علاج معالجے کی بہترین سہولیات فراہم کی جائیں۔وزیراعظم کی ان کی صحت یابی کیلئے دعا اور نیک تمناؤں کا اظہار۔
— Firdous Ashiq Awan (@Dr_FirdousPTI) October 23, 2019
बता दें कि नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम शरीफ को भी बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरियम को लाहौर सर्विसिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मरियम नवाज को पंजाब सरकार ने अपने पिता नवाज को देखने के लिए पैरोल दी थी. पहले मरियम ने कहा था कि उन्हें अपने पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
अमहद नूरानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह एक आपातकालीन अपील है कि अमनेस्टी इंटरनेशनल नवाज शरीफ की जान को बचाए. उन्होंने लिखा कि कुछ खबरें आ रही हैं कि जेल में उन्हें जहर दिया गया था. उन्हें बचाने के लिए अपनी आवाज उठाएं.’
This is an emergency appeal to #UNOHCHR and #AmnestyInternational to take immediate action to save precious life of #NawazSharif who was reportedly poisoned in jail with proper medical aid denied to let him die. Please raise your voice ASAP to rescue him. #NawazNeedsUNhelp
— Ahmad Noorani (@Ahmad_Noorani) October 23, 2019
नवाज़ शरीफ को लेकर ट्वीटर पर भी बहस शूरू हो गई है. उनकी तबियत को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही हैं.