scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशक्वाड बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर बोले- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए मिल कर काम करेंगे

क्वाड बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर बोले- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए मिल कर काम करेंगे

चीन के साथ सीमा पर भारत के हालिया तनाव के बाद जयशंकर और पोम्पिओ के बीच पहली मुलाकात हुई. जयशंकर और पोम्पिओ ने भारत के चारों ओर सुरक्षा परिदृश्य को विकसित करने सहित समग्र संबंधों पर विचार-विमर्श किया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चीन का नाम लिए बिना ही टोक्यो में चल रही क्वाड देशों के विदेश मंत्रियो की बैठक में कहा है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को हम साझा मूल्यों के साथ जीवंत और लोकतंत्रों के रूप में, हमारे राष्ट्रों ने सामूहिक रूप से एक स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

विदेश मंत्री ने यह भी कहा, भारत नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. साथ ही पारदर्शिता, अंतरराष्ट्रीय समुद्रों में नेविगेशन की स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए सम्मान और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध हैं.

‘क्वाड’ की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए पोम्पिओ और जयशंकर टोक्यो में हैं. ‘क्वाड’ चार देशों का समूह है, जिसमें अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. इसकी पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 2019 में न्यूयॉर्क में हुई थी.

विदेश मंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की.

अपने भाषण में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की दो साल की सदस्यता पर कहा कि कोरोना की महामारी समेत दूसरी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिल-जुलकर समाधान निकालने के लिए हमेशा तैयार और तत्तपर हैं.

जयशंकर ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में हमारी दुनिया में काफी कुछ बदल चुका है. पिछले साल सितंबर 2019 में जो हमारी मुलाकात हुई थी उसकी तुलना में हमारी दुनिया काफी अलग हो चुकी है. कोविड -19 महामारी ने दुनियाभर में काफी बदलाव ला दिया है.

इस दौरान चीन का नाम लिए बिना विदेश मंत्री ने फ्री-ओपन इंडो-पैसिफिक और नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने की मांग की.

विदेश मंत्री जयशंकर ने पोम्पियो से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को टोक्यो में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विभिन्न पहलुओं और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की.

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘विदेश मंत्री पोम्पिओ के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर अपनी टोक्यो यात्रा की शुरुआत की. कई क्षेत्रों में हमारी साझेदारी में प्रगति को देख खुश हूं. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए मिल कर काम करेंगे.’

विदेश मंत्री ने सुगा के साथ अपनी मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी के द्विपक्षीय और वैश्विक आयामों का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा, ‘क्वाड’ के अन्य विदेश मंत्रियों के साथ जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ मुलाकात की. हमारी विशेष साझेदारी के द्विपक्षीय और वैश्विक आयामों के बारे में बात की.’

चीन के साथ सीमा पर भारत के हालिया तनाव के बाद जयशंकर और पोम्पिओ के बीच यह पहली मुलाकात होगी.

पता चला है कि जयशंकर और पोम्पिओ ने भारत के चारों ओर सुरक्षा परिदृश्य को विकसित करने सहित समग्र संबंधों पर विचार-विमर्श किया.

भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भी द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहा है.

अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़ी भूमिका पर जोर दे रहा है, जिसे कई देशों द्वारा क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को रोकने के प्रयास के रूप में देखा जाता है.

‘क्वाड’ की मंगलवार को हाने वाली दूसरी बैठक में भी चीन की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए स्वतंत्र और मुक्त हिन्द-प्रशांत पहल पर जोर दिए जाने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मास्क हटाकर कहा- कोरोना से डरे नहीं


 

share & View comments